कर्नाटक कोर्ट ने किसानों को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट करने वाली कंगना पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए

 BY- FIRE TIMES TEAM

इस समय बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता के जैसे काम करते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार से लेकर कंगना रनौत जैसे लोग जहाँ सरकार की खूब तारीफ कर रहे हैं तो अनुराग कश्यप जैसे डायरेक्टर सरकार की आलोचना।

कंगना शायद यह भूल गईं कि देश में डेमोक्रेसी है और कानून अपना काम बखूबी समझता है। दरअसल कंगना रनौत सरकार की तारीफ में इतना मशगूल हो गईं कि किसानों को लेकर भ्रामक ट्वीट कर दिया।

आपको पता होगा कि किसानों को लेकर जो नया कानून बनाया3मोदी सरकार ने उसको लेकर देशभर के किसान आंदोलन कर रहे हैं।

इन्हीं आंदोलनकारियों को लेकर ‘कंगना टीम’ ने ट्वीट किया था। उसमें लिखा था, ‘प्रधानमंत्री जी, कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने का अभिनय करे, ना समझने का अभिनय करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकवादी हैं। सीएए से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गई मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दीं।’

इसी ट्वीट को लेकर कर्नाटक के तुमकुरु जिले की एक अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह अभिनेत्री कंगना पर एफआईआर दर्ज करे।

प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने वकील रमेश नाइक द्वारा दाखिल शिकायत के आधार पर क्याथासन्दरा थाने के निरीक्षक को कंगना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *