मुस्लिम कारोबारी को फसाने के लिए फर्जी लगाया ‘लव जिहाद’ का केस, अब महिला ने मारी पलटी

 BY- FIRE TIMES

उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां एक मुस्लिम कारोबारी को फसाने के लिए दो लोगों ने गजब का खेल रचा।

दरअसल मामला ये था कि कासगंज में एक व्यापारी को फसाना था। इसके लिए यहां के दो लोग अमन चौहान और आकाश सोलंकी ने दिल्ली से एक महिला को हायर करके फर्जी लव जिहाद का मामला बनाया।

जिस महिला को इस काम के लिए रखा गया उसने अपनी शिकायत में कहा कि शादी का झांसा देकर मुस्लिम कारोबारी ने उसके साथ बालात्कार किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुस्लिम कारोबारी पर कई धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया।

अब इसी महिला ने पलटते हुए यह आरोप लगाए हैं कि उसको 27 वर्षीय मुस्लिम कारोबारी को फसाने के लिए दिल्ली से अमन चौहान और आकाश ने हायर किया था। और लव जिहाद का फर्जी मामला बनाने के लिए कहा गया था।

यह मामला पूरी तरह से कोर्ट में तब उजागार हुआ जब जज साहब ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी। जांच की बात कहते हुए जज साहब ने महिला से कहा कि मामला अगर झूठ निकला तो उसे भी सजा मिलेगी।

सजा की बात से महिला डर गई और उसने जो मुस्लिम कारोबारी पर आरोप लगाए थे उससे मुकर गई। उसने कहा कि उसको दिल्ली से इस बात के लिए हायर किया गया था कि उसे एक मुस्लिम कारोबारी को फर्जी लव जिहाद में फसाना है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जिन दो लोगों ने फर्जी लव जिहाद का मामला बनाया उनमें से एक अपने आप को भाजपा युवा विंग का जिला उपाध्यक्ष बताता है।

महिला के आरोपों के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया जिसके बाद उनके फर्जी लव जिहाद के ऐंगल का पता चला। फिलहाल पुलिस ने अमन और आकाश पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस विवेचना करके अपनी रिपोर्ट जल्द सौंपेगी।

 

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *