अनलॉक-4ः जानिए 7 सितम्बर से मेट्रो रेल को हरी झंडी के अलांवा और क्या-2 खुलेंगे ?

BY – FIRE TIMES TEAM

यदि आप सितम्बर में होने वाले अनलॉक-4 के बारे में सोच रहे थे, तो अब इंतजार खत्म, क्योंकि इसकी गाइडलाइंस जारी हो गईं हैं। पिछले पांच महीनों बाद 3 बड़ी रियायतें दी जा रही हैं।

1. मेट्रो सेवाः 5 महीने बाद फिर शुरू होगा परिचालन

पहली बड़ी छूट मेट्रो रेल सेवा को लेकर है, जिसे 7 सितम्बर से शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। इसके लिए गाइडलाइंस जल्द ही जारी किये जायेंगे। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता जैसे शहर चाहते थे कि मेट्रो रेल सेवा शुरू हो। अनलॉक-4 के तहत राज्य सरकारें इन्हें 7 सितम्बर से शुरू करेंगी। शहरी विकास मंत्रालय इसके लिए अलग से SOP (Standard Operation Procedure) जारी करेगा।

2. 100 की लिमिट के साथ सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों का जमावड़ा

22 मार्च को जब पहली बार कोरोना को हराने की एक पहल के रूप में जनता कर्फ्यू लगा था। तब से ही राज्य सरकारों ने धार्मिक, सांस्कृतिक, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक आयोजन जैसी तमाम आयोजनों पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब सरकार ने हर तरह की गैदरिंग 21 सितम्बर से ही शुरू करने की इजाजत दे दी है। लेकिन इसकी भी सीमा अधिकतम 100 लोगों की होगी। इसके अलांवा कुछ नियमों का भी पालन करना होगाः

  • जमावड़ों में शामिल होने वाले लोगों के लिए मास्क अनिवार्य होगा
  • समारोह स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर या हैंड वॉश की सुविधा सुनिश्चित कराना होगा
  • सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के पर्याप्त उपाय भी करने होंगे

3. स्कूल-कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों का जवाब ?

स्टूडेंट्स और टीचर्स को स्कूल और कॉलेज के अलांवा कोचिंग इंस्टीट्यूट के लिए अभी भी इंतजार करना होगा क्योंकि 30 सितम्बर तक  खुलेंगे। बशर्ते 21 सितम्बर से इसमें कुछ छूट जरूर दी जा रही हैः

  • ऑनलाइन कोचिंग और टेली काउंसलिंग जैसे कामों के लिए 50 प्रतिशत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल और कॉलेज में बुलाया जा सकेगा। राज्य सरकार इसकी इजाजत दे सकती हैं।
  • 9वीं और 12वीं के बच्चे अपने टीचर्स से गाइडलाइंस लेने के लिए इच्छानुसार स्कूल जा सकेंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें अपने अभिभावकों से लिखित अनुमति लेनी होगी।
  • नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (NSTI) , इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) और शार्ट टर्म ट्रेनिंग सेन्टर्स में ट्रेनिंग दी जा सकेगी।
  • नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एन्टरप्रेन्योरशिप एण्ड स्माल बिजनेस डेवलेपमेंट और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एन्टरप्रेन्योरशिप में भी ट्रेनिंग शुरू हो सकेगी।
  • सिर्फ पीएचडी कर रहे रिसर्च स्कॉलर के लिए हायर इंस्टीट्यूट खुलेंगे। और टेक्निकल, प्रोफेशनल कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्र जिनका लैबोरेटरी या प्रैक्टिकल वर्क जरूरी है, ऐसे छात्र कॉलेज जा सकेंगे। राज्य सरकार की सहमति से ही हॉयर एजुकेशन डिपार्टमेन्ट इसकी अनुमति देगा।

अब राज्य सरकारें केन्द्र की सलाह के बिना कंटेनमेन्ट जोन के बाहर बार-2 लॉकडाउन नहीं लगा सकती हैं।

 

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *