बिहार चुनावः तेजस्वी ने प्रदेश की जनता से आज रात 9 बजे 9 मिनट लालटेन/दीया जलाने की अपील की, बेरोजगारी को लेकर नीतीश पर साधा निशाना

BY – FIRE TIMES TEAM

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की रणनीतिक तैयारियों में जुट गईं हैं। खास तौर से मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी सूबे की नितीश सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।

इसी बीच मंगलवार रात को विपक्षी नेता तेजस्वी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से बेरोजगारी और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की अपील की। तेजस्वी ने प्रदेश वासियों से कहा कि वे बुधवार यानी 9 सितम्बर को रात नौ बजे, 9 मिनट के लिए घर की लाइट ऑफ करके लालटेन/दीया/मोमबत्ती जलायें।

उन्होंने कहा कि यह राजद का आन्दोलन नहीं है। इस आंदोलन को प्रदेश के कुछ बेरोजगार युवक और स्वयंसेवी संस्थाओं ने शुरू किया है। इसका राजद भरपूर समर्थन करता है। वह खुद अपनी मां राबड़ी देवी के साथ छत पर लालटेन लेकर तय समय पर खड़े रहेंगे।

तेजस्वी ने कहा, “देश में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन के खिलाफ काम कर रहीं एनजीओ और युवाओं के इस आंदोलन के साथ राजद बढ़-चढ़ कर भाग लेगा। इस समय बिहार में 7 करोड़ युवा बेरोजगार हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कोरोना काल में घर लौटे लोगों को नितीश सरकार रोजगार देने में विफल रही है।”

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि यदि राजद को मौका मिलता है तो किसी भी जाति-धर्म का कोई भी काबिल युवक बेरोजगार नहीं रहेगा। जल्द ही विशेषज्ञों द्वारा तैयार रोडमैप राज्य के युवकों के सामने रखा जायेगा। पार्टी ने बेरोजगार युवकों के निबंधन के लिए टोल-फ्री नंबर ( 9334302020 ) के साथ ही बेरोजगारी हटाओ नाम से बेबसाइट भी शुरू की है।

वहीं सूबे की नितीश सरकार ने भी चुनाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और हाइकोर्ट में विभिन्न पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है। इसके अलांवा जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए बिहार के निवासी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी स्वीकृति दी गयी।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *