photo source : twitter

बिहारः राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी जदयू में हो सकते हैं शामिल, नीतीश कुमार हैं प्रयासरत

BY – FIRE TIMES TEAM

शुक्रवार को बिहार के विधानसभा सत्र के दौरान नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भाषण के बाद गुस्से में आ गये थे। उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। उनके पास 125 का संख्या बल है, और भी लोग हमारे साथ हैं।

अब खबर आ रही है कि राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी लालटेन छोड़कर तीर का दामन थाम सकते हैं। इसके लिए जदयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद कोशिश कर रहे हैं। कई बार इशारों में उन्होंने सिद्दीकी को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक राजद नेता ने सीधे तौर पर इस बात से इन्कार नहीं किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पर कुछ नहीं कहना चाहते।

हालांकि, बातचीत के दौरान उनके अंदाज से यह बात जरूर निकलती है कि दो बार उपमुख्यमंत्री का पद ठुकराने वाला अपनी पार्टी के अंदर असहज महसूस कर रहा है। ‘नीतीश कुमार की नजर आप पर है सिद्दीकी जी’ इस सवाल पर सिद्दिकी कुछ नहीं कहते। बस मुस्कराते हैं, लेकिन कोई खंडन नहीं करते।

बिहार विधानसभा के चुनाव में जदयू ने 11 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से एक भी उम्मीदवार जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो पाया। इसलिए पार्टी को एक ऐसे मुस्लिम नेता का चेहरा चाहिए, जो मुस्लिम वोट बैंक संभाल सके और बेदाग भी हो।

बीते विधानसभा चुनाव की बात करें तो सिद्दीकी को राजद ने अलीनगर से हटाकर केवटी विधानसभा से लड़वाया, जिसमें उनकी हार हुई। ऐसा भी कहा जा रहा है कि उन्हें जानबूझकर हरवाया गया।

इसके अलांवा एआईएमआईएम के 5 सीटें जीतने के बाद तो मुस्लिम वोट बैंक की तरफ हर पार्टी की नजर हो गई। अगर सिद्दीकी जदयू में शामिल हो जाते हैं, तो निश्चित तौर पर उसको फायदा होगा।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *