screenshot narendra Modi/ youtube channel

BJP और PM मोदी के यूट्यूब चैनल पर मन की बात प्रोग्राम को मिले लाइक से ज्यादा डिसलाइक

 BY- FIRE TIMES TEAM

आकाशवाणी पर मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेकर आते हैं। इस कड़ी में 68वां प्रोग्राम रविवार, 30 अगस्त को प्रसारित किया गया।

इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के मेलों से लेकर देशी कुत्ते पालने तक की बात की। उन्होंने कहा कि आमतौर पर यह समय उत्सव का होता है, जगह-जगह मेले लगते हैं, धार्मिक पूजा पाठ होते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह संयम और सादगी इस बार देखी जा रही है वो अभूतपूर्व है। गणेशोत्सव भी कहीं ऑनलाइन मनाया जा रहा है तो ज्यादातर जगहों पर इस बार इकोफ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है।

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात प्रोग्राम को उनके यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया। साथ ही साथ बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर भी इसे चलाया गया।

अब तक इन दोनों यूट्यूब चैनल पर इस प्रोग्राम को लाइक से ज्यादा डिसलाइक प्राप्त हुए हैं। करीब 9 घण्टे होने के बाद बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर 36 हज़ार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को डिसलाइक किया है।

screenshot bjp youtube channel

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर अब तक 23 हज़ार लोग डिसलाइक कर चुके हैं। हालाँकि 14 हज़ार लोगों ने इस यूट्यूब चैनल पर वीडियो को लाइक भी किया।

screenshot narendra Modi/ youtube channel

कुछ लोग इसके पीछे की वजह JEE Main, NEET की परीक्षा को बता रहे हैं। आपको बता दूं कि बड़ी मात्रा में छात्र यह मांग कर रहे थे कि परीक्षा को टाल दिया जाए जबकि सरकार इसके पक्ष में नहीं थी।

कई छात्र संगठनों ने भी परीक्षा को टालने का आग्रह किया था। वहीं गैर बीजेपी शासित प्रदेश भी परीक्षा के टालने के पक्ष में हैं। इसको लेकर कई प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने खत भी लिखे और सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा।

उच्चतम न्यायालय ने परीक्षा को टालने के लिए मना कर दिया था। और तभी से छात्र और अभिभावक सोशल मीडिया पर लगातार इसको टालने के लिए एक आंदोलन चला रहे हैं।

दूसरी ओर बहुत सारे लोग परीक्षा को टालने के पक्ष में नहीं हैं। उनका मानना है कि इससे छात्रों का काफी नुकसान हो जाएगा और अगले साल सीटे उतनी ही रहेंगी जिससे प्रतियोगिता काफी बढ़ जाएगी।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *