पेट्रोल के दाम बढ़ने पर पप्पू यादव का तंज; बोले, “बाबा रामदेव आत्मा शरीर में है या निकल गयी”?


BY- FIRE TIMES TEAM


कच्चे तेल के लगातार दाम कम हो रहे हैं वहीं सरकार इस पर टैक्स लगा कर कीमत बढ़ा रही है। एक बार फिर देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। इसको लेकर बिहार के पप्पू यादव ने बाबा रामदेव पर तंज कसा है।

उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से लिखा-

“बाबा रामदेव कहां हो आप?
आत्मा शरीर में है या निकल गयी?

कहां गया मोदी सरकार में 35-40 रु/ली डीजल-पेट्रोल मिलने का वादा! आपके आराध्य की सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर फिर टैक्स 10-13रु. बढा दिया। कब धरना पर बैठोगे आप?

या, डर है यह हुक्मरान सलवार पहन भागने का भी मौका नहीं देगा!”

इससे पहले बाबा रामदेव ने एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि सरकार थोड़ा टैक्स कम कर दे तो मैं 35 रुपये में पेट्रोल बेच दूंगा।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर दस रुपए और डीजल पर तेरह रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढा दिया है। सरकार ने मंगलवार देर रात इसका ऐलान किया।

यह फैसला आज से लागू होगा। दोनों ईंधन पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने से हालांकि पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर कोई फर्क नहीं पडेगा।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से तेल उत्पादक देशों से मांग काफी घट जाने से कच्चे तेल की कीमतें निचले स्तर पर हैं। वर्तमान में देश में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 22.98 रुपये प्रति लीटर है। डीजल पर उत्पाद शुल्क 18.83 रुपये प्रति लीटर है।

राज्यों में पेट्रोल-डीजल के नए रेट 

शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर
दिल्ली 71.26 69.39
मुंबई 73.30 65.62
चेन्नै 75.54 68.22
कोलकाता 76.31 66.21
नोएडा 72.03 62.96
आगरा 71.2 62.64
अहमदाबाद 67.16 65.19
बेंगलुरु 73.55 65.96
भोपाल 77.58 68.29
भुवनेश्वर 68.58 66.70
चंडीगढ़ 69.99 62.56

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *