photo : twitter

FAU-G (देसी PUBG) गेम भारत में 26 जनवरी को होगा लान्च : nCore Games

BY – FIRE TIMES TEAM

पिछले साल सितम्बर की शुरूआत में PUBG बैन होने के बाद अक्षय कुमार ने FAU-G या FAU:G (Fearless And United: Guards) भारत में लॉन्च किए जाने से जुड़ी खबर से पर्दा उठाया था।

भारत में देसी PUBG माने जा रहे धांसू ऑनलाइन गेम FAU-G के ऑफिशल लॉन्च से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है, जिसे सुनकर लाखों-करोड़ों मोबाइल गेम लवर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

FAU-G (Fearless And United Guards) गेम को काफी इंतजार के बाद आखिरकार भारत में लॉन्च किया जा रहा है। FAU-G गेम भारत में 26 जनवरी 2021 यानी गणतंत्र दिवस को लॉन्च किया जाएगा।

बेंगलुरु बेस्ड nCORE Games डिवेलपर्स ने अब FAU-G लॉन्च डेट की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी 26 जनवरी को इस बहुप्रतीक्षित गेम ऐप को लॉन्च कर दिया जाएगा और लॉन्च के बाद ही ऐंड्रॉयड यूजर्स इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे।

FAU-G गेम का ऐलान करीब 4 माह पहले किया गया था। इसका प्री-रजिस्ट्रेशन पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था। गेम के प्री रजिस्ट्रेशन के 24 घंटों के दरम्यान करीब 10 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

जो कि इस बात का संकेत है कि यूजर्स के बीच यह लॉन्च से पहले ही लोकप्रिय होने लगा है। इसमें 14,000 फीट की ऊंचाई 34.7378 डिग्री नार्थ 78.7780 डिग्री ईस्ट और माइनस 30 डिग्री तापमान में लद्दाख में LAC के नजदीक भारतीय सैनिक अपनी शौर्य प्रदर्शन करते देखे जा सकते हैं।

PUB-G गेम के टीजर वीडियो को दशहरा के मौके पर जारी किया गया था। बता दें कि भारत में PUBG बैन के बाद ही FAU-G गेम का ऐलान किया गया था।

बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar की तरफ से भी एक ट्वीट करके FAUG Games का टीजर जारी करके गेम्स के बारे में जानकारी दी गई थी। FAUG गेम में भी गालवान घाटी को प्रमुखता से दिखाया गया है।

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि FAUG Games का पहला एपिसोड गालवान घाटी (Galwan Valley) की घटना पर आधारित होगा, जहां भारतीय सैनिक अपने शौर्य को प्रदर्शन करेंगे।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *