मशहूर पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

BY – FIRE TIMES TEAM

योगी सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। कोरोना संक्रमण से तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

73 वर्षीय चेतन चौहान उत्तर प्रदेश सरकार में सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री थे। पिछले महीने 12 जुलाई को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था जिसके बाद से उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया था।

उनके स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण उन्हें मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर वह लाइफ सपाेर्ट सिस्टम पर थे। चेतन चौहान किडनी की बीमारी से भी पीड़ित थे।

आपको बता दें कि चेतन चौहान अमरोहा जिले के नौगांवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये थे। अब तक तक कोरोना से यूपी सरकार के दो मंत्री का निधन हो चुका है। पिछले दिनों 2 अगस्त को योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रहीं कमल रानी वरूण का निधन हो गया था।

40 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके चेतन चौहान, सुनील गावस्कर के साथ ओपनर साझीदार रहे थे। क्रिकेट को लेकर इसी साल फरवरी में उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी इतने सही नहीं हैं कि क्रिकेट की बहाली हो जाए।

पाकिस्तान को उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं बताया था। जब तक पाकिस्तान में आतंकवादी मौजूद हैं तब तक भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट नहीं हो सकते।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *