photo: twitter

UP : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों को यूपी पुलिस ने 25-25 हजार का इनामी अपराधी किया घोषित

BY – FIRE TIMES TEAM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने मुख्तार के बेटों को इनामी अपराधी घोषित कर दिया है। मुख्तार अंसारी फिलहाल पंजाब के रोपड़ जेल में बंद हैं।

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक यह कार्रवाई सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में की गई है। मुख्तार के दोनों बेटों अब्बास और उमर पर 25-25 हजार का इनाम रखने के साथ ही वारंट बॉय नेम जारी किया गया है। इसके अलांवा गैर जमानती वारंट के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है।

पिछले महीने 27 अगस्त को हजरतगंज की डालीबाग कालोनी में सरकारी जमीन पर कब्जा करके दो टावर निर्माण के मामले में जियामऊ के लेखपाल सुरजन लाल ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। जिसके बाद दोनों टावरों के साथ अवैध कब्जे वाली इमारतों को भी ढहा दिया गया था।

आपको बता दें कि मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास नेशनल शूटर है। उसके खिलाफ लखनऊ में 12 अक्टूबर 2009 को शस्त्र लाइसेंस के मामले में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। और इसके बाद दिल्ली के वसंतकुंज स्थित किराये के मकान में आस्ट्रेलिया मेड 5 असलहे बरामद किये थे। जिसमें शस्त्र लाइसेंस के नियमाें का उल्लंघन किया गया था।

मुख्तार के आपराधिक गिरोह का सफाया करने के लिए उसकी पत्नी आफसा अंसारी और साले सरजील रजा व अनवर शहजाद के ऊपर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मुख्तार के करीब 48 करोड़ अवैध कारोबार को भी पुलिस ने बंद कर दिया है। वाराणसी व उसके आसपास के जिलों में मछली कारोबार, अवैध वसूली, कोयला कारोबार और बूचड़खाना जैसे अवैध धंधो को बंद कराकर प्रशासन ने तगड़ी चोट की है।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *