बीजेपी के 100 नेताओं की कोरोना जांच में 75 निकले पॉजिटिव; तेजस्वी बोले ये किस जमात के लोग हैं?

 BY- FIRE TIMES TEAM 

बिहार चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। सभी पार्टियों ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है। इसमें बीजेपी सबसे आगे है, कोरोना संकट के बीच ऑनलाइन रैली भी कर चुकी है। वर्चुअल रैली के लिए बीजेपी ने बिहार के अलग-अलग हिस्सों में एलईडी स्क्रीन लगाई थी।

चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी के पिता लालू यादव इस समय जेल में हैं और चुनाव से पहले उनका बाहर आना मुश्किल ही नजर आ रहा है। ऐसे में इस बार बिहार चुनाव की पूरी जिम्मेदारी तेजस्वी यादव की ही है।

तेजस्वी यादव बीजेपी और नीतीश सरकार पर बिना संकोच किये जमकर हमलावर हैं। इस बार उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से बीजेपी नेताओं पर तंज कसा है।

उन्होंने ट्वीट किया कि ‘इस भयावह स्थिति के बीच चुनाव करवा कर नीतीश कुमार जी और सुशील मोदी क्या चाहते हैं कि लोग लोग बूथ के बाद सीधे शमशान चले जाएं?’

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कोरोना को लेकर बीजेपी पर तंज कसा।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *