पद्मश्री पर्वतारोही अरूणिमा सिन्हा से ऊबर कैब चालक ने लखनऊ एयरपोर्ट पर की बदसलूकी

BY – FIRE TIMES TEAM

लखनऊ एयरपोर्ट पर पर्वतारोही पद्म श्री अरुणिमा सिन्हा से उबर ड्राइवर ने अभद्र व्यवहार किया।

शराब के नशे में धुत कैब चालक ने बुकिंग के बावजूद अरुणिमा को बैठाने से इनकार कर दिया।

विरोध करने पर उसने अपशब्द कहे। अरुणिमा सिन्हा ने इसकी शिकायत उबर से की है।

इस पूरे घटनाक्रम का मौके पर मौजूद जेएनयू की प्रोफेसर संतोष पंडित ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो हड़कंप मच गया।

ओला कंपनी के अधिकारियों ने अरुणिमा से संपर्क कर न सिर्फ उनसे माफी मांगी बल्कि कैब के ड्राइवर को हटा भी दिया।

अरुणिमा रविवार सुबह मुंबई से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आईं थीं।

उनकी फ्लाइट लैंड हुई और उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर आकर घर जाने के लिए ओला कैब बुक कराई।

कुछ देर में कैब आई तो चालक नशे में था। उसने अरुणिमा को बैठाने से इनकार कर दिया।

वजह पूछने पर कहा कि डेस्टिनेशन एयरपोर्ट के पास है इसलिए वह नहीं जाएगा।

उसने अरुणिमा से दूसरी कैब बुक करने को कहा।

अरुणिमा ने आपत्ति जताते हुए चालक से बुकिंग कैंसल करने को कहा तो उसने साफ मना कर दिया।

उसने अरुणिमा को अपनी तरफ से बुकिंग कैंसल करने की बात कही।

मना करने पर कैब चालक बदतमीजी पर उतारू हो गया।

एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ लग गई। सोशल मीडिया पर कैब चालक की मनमानी और महिला से अभद्रता का वीडियो देखकर ओला कंपनी के अधिकारियों ने अरुणिमा से संपर्क कर माफी मांगी है।

आरोपी कैब चालक को हटा दिया गया है।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *