PM मोदी को सुल्तानपुर में काला झंडा दिखाने वाली रीता यादव को बदमाशों ने मारी गोली

 BY- FIRE TIMES

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन पर सुल्तानपुर में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई थी। जिसमें प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान कांग्रेस की महिला नेत्री रीता यादव ने काला झंडा दिखाते हुए सुरक्षा घेरे के काफी नजदीक आ गई थीं।

अब खबर आ रही है कि रीता यादव को सुल्तानपुर में बाइक सवार ने गोली मार दी। खबर के अनुसार सुल्तानपुर में निर्माणाधीन लखनऊ-वाराणसी फोरलेन के ओवरब्रिज के पास यह घटना हुई। वरदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश हथियार लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि रीता के दाहिने पैर में गोली लगी है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

गोली लगने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, ‘सुल्तानपुर में कांग्रेस नेता रीता यादव को गोली मारी गई है। जेपी नड्डा जी, लड़कियों को लड़ने से आपकी पार्टी के जंगलराज में भाड़े के गुंडे रोक रहे हैं। महिलाओं की साड़ी खींचने वाले कायरों से इसी कायरता की उम्मीद है। बेटियों की एकजुटता से डरे कायर अब बेटियों पर गुंडे छोड़ रहे हैं।’

पत्रकार संजय शर्मा ने ट्वीट किया, ‘यह रीता यादव है। सुल्तानपुर में मोदी जी आये थे। यह हालात से नाराज़ थी तो उन्होंने काला झंडा दिखा दिया। आज उनको गोली मार दी गयी। ग़ज़ब हाल चल रहा है यूपी में क़ानून व्यवस्था का। आप विरोध करो तो संभल कर करना। एफआईआर से लेकर इंकम टैक्स के छापे और गुंडों की गोलियाँ तैयार है।’

रीता यादव पहले समाजवादी पार्टी में थीं। वह सपा में खुद को उपेक्षित महसूस कर रही थीं, इसलिए वह हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई थीं। रीता यादव हाल ही में उस समय सुर्खियों में थीं, जब उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने आए पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए थे।

रीता यादव ने पीएम मोदी के मंच के बेहद करीब पहुंचकर योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। रीता प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे को तोड़कर काला झंडा दिखाने में सफल रही थीं।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *