लोग ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरे; दरअसल उनकी मौत सरकार की लापरवाही और बेशर्मी से हुई: कन्हैया कुमार

 BY-FIRE TIME TEAM

मानसून सत्र के दौरान सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर में किसी की मौत ऑक्सीजन के कारण नहीं हुई है। सरकार की तरफ से जो संसद में बोला गया है अब उसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने जमकर हमला बोला है।

इसको लेकर जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक ट्वीट करके कहा,

सही कहा साहेब, लोग ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरे! दरअसल उनकी मौत सरकार की लापरवाही और बेशर्मी से हुई।

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में पूरे देश में तबाही के मंजर देखने को मिले थे। लोगों की मौत महज इलाज के अभाव में हो गई।

हालात इतने बुरे हो गए थे कि शमशाम घाट में अंतिम संस्कार करने के लिए भी लोगों को लाइन में लगना पड़ा रहा था।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *