दिल्ली और यूपी में राम मंदिर का बदला लेने के लिए ISIS आतंकियों ने रची थी धमाकों की साजिश, लखनऊ और बलरामपुर से है सम्बन्ध

BY – FIRE TIMES TEAM

स्वतंत्रता दिवस के पहले से ही देश के बड़े शहर आतंकियों के निशाने पर थे। लेकिन हाईएलर्ट पर चल रहे सुरक्षाबलों ने आतंकियों की इस शाजिश को नाकाम कर दिया। यूनाइटेड नेशन्स ने भी जून महीने में एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत के केरल और कर्नाटक में और भारत के पड़ोसी देशों में भी करीब 200 आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार सुबह को धौलाकुआं के पास एक आईएसआईएस आतंकी को गिरफ्तार किया है। लेकिन उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गये। उनकी तलाश के लिए लखनऊ और बलरामपुर में छापेमारी की जा रही है। आतंकी के पास से 2 आईईडी बरामद की गई है जिसे बॉम स्क्वैड नेरिज रोड पर डिफ्यूज किया गया।

दिल्ली मुथभेड़ के बाद पूछताछ में आतंकी की पहचान अब्दुल यूसुफ के रूप में हुई है। उसके पास से आईईडी के साथ पिस्टल भी बरामद हुई थी। यह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के बढ़ियां भैसही गांव का निवासी है और काफी दिनों से लखनऊ में रह रहा था। पूछताछ में पता चला है कि आतंकी राम मंदिर के निर्माण को लेकर यूपी और दिल्ली में धमाके की साजिश रच रहे थे। और पकड़े गए आतंकियों को अफगानिस्तान के खोरासन प्रान्त से हैंडल किया जा रहा था।

आतंकियों के पकड़े जाने के बाद दिल्ली के साथ-2 यूपी में पुलिस को हाईअलर्ट कर दिया गया है। 30 वर्षीय आतंकी के पास से 1 पिस्तौल के साथ 4 जिन्दा कारतूस भी मिले हैं। इसके अलांवा कई पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक आतंकी पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के तीन आतंकियों के पाकिस्तान के रास्ते भारत आने की जानकारी भी सामने आई है। जिसके बाद से पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है। इन आतंकियो के नाम गुलजान, जुमान खान और शकील अहमद बताये जा रहे हैं। दिल्ली में इन आतंकियों के किसी बड़े हमले की आशंका है।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *