BY – FIRE TIMES TEAM
कोरोना वायरस से जहां देश और दुनिया त्रस्त है वहीं यूपी में सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही। एक के बाद एक मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है। आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के मोबाइल ले जाने के प्रतिबन्ध को यूपी सरकार ने हटा लिया है। इससे पहले अखिलेश यादव ने इसका विरोध किया था।
UP govt withdraws the order that banned the use of mobile phones by patients in isolation wards of L-2 & L-3 dedicated #COVID19 hospitals.
The state govt had issued an order y'day banning use of mobile phones by patients in isolation wards of L-2 & L-3 #COVID19 hospitals. pic.twitter.com/7EA7fxB1xh
— ANI UP (@ANINewsUP) May 24, 2020
यूपी के अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में मरीजों के मोबाइल ले जाने पर रोक लगाने के आदेश पर सपा अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई थी।
यह भी पढ़ेंः COVID-19: जुलाई अंत तक भारत में कोरोना वायरस के मामले चरम पर होंगे
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करके कहा था कि, ‘अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो आइसोलेशन वार्ड के साथ पूरे देश में इसे बैन कर देना चाहिए। वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था व दुर्दशा का सच जनता तक न पहुंचे, इसीलिए ये पाबंदी है। जरूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज करने की है।’ अकेले में मरीजों के लिए यही एक मानसिक सहारा है।
अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो आइसोलेशन वार्ड के साथ पूरे देश में इसे बैन कर देना चाहिए. यही तो अकेले में मानसिक सहारा बनता है. वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था व दुर्दशा का सच जनता तक न पहुँचे, इसीलिए ये पाबंदी है. ज़रूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज़ करने की है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 24, 2020
क्या था मामला –
शनिवार की रात लखनऊ के चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक के के गुप्ता की ओर से एक आदेश जारी किया गया कि कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बनाये गए L-2 और L-3 के अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में अब मोबाइल प्रतिबन्धित कर दिया गया है। इसका कारण मोबाइल से वायरस का संक्रमण फैलना बताया गया।
UP govt bans use of mobile phones by patients in isolation wards of L-2 & L-3 dedicated #COVID19 hospitals. The mobile phones of such patients needs to be submitted to the ward incharge of the COVID care centre so as to ensure mobile phone infection prevention norms. pic.twitter.com/uMAZWDmsVK
— ANI UP (@ANINewsUP) May 23, 2020
One comment
Pingback: यूपी: ‘हम लोग जानवर हैं? क्या हमें पानी की जरूरत नहीं’: COVID-19 मरीजों ने पानी, भोजन की कमी का किया वि