जो खुद को वोट नहीं दिलवा पाया वह बीएसपी को क्या दिला पाएगा: ओम प्रकाश राजभर

BY – FIRE TIMES TEAM

बीएसपी द्वारा भीम राजभर को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सुहेलदेव पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने तीखी टिप्पणी की है।

ओमप्रकाश राजभर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने जितना उत्पीड़न अति पिछड़ों का किया है उसी का ही परिणाम है कि बीजेपी 2017 में सत्ता में आई।

बीएसपी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि विधानसभा 2017 और लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव परिणाम में यह साफ देखा जा सकता है कि पिछड़े वर्ग के लोग कितने बहुजन समाज पार्टी के साथ हैं। और 2022 के विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज उसी को वोट देगा, जिसको हम चाहेंगे।

बसपा के भीम राजभर पर तंज कसते हुए ओम प्रकाश ने कहा कि जो साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में खुद को राजभर समाज का वोट नहीं दिला पाया वह क्या बसपा को वोट दिला पाएगा।

आपको बता दें कि भीम राजभर साल 2012 के विधानसभा चुनाव में मऊ सदर विधानसभा सीट से कौमी एकता दल के मुख्तार अंसारी के खिलाफ लड़े, लेकिन उन्हें मात मिली। बाद में कौमी एकता दल सपा में शामिल हो गई।

साल 2022 में उसकी ही सरकार बनेगी जिसके साथ, भागीदारी संकल्प मोर्चा होगा।

राजभर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भीम राजभर बिहार प्रभारी बनाए गए थे। वहां पर उपेंद्र कुशवाहा, ओवैसी और मायावती के गठबंधन ने मेरे नाम का भी प्रयोग चुनाव प्रचार में किया। 2022 विधानसभा चुनाव में भीम राजभर, बसपा को ओबीसी का वोट नहीं दिलवा पाएंगे।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *