जब फैजाबाद बदलकर अयोध्या हो सकता है तो हैदराबाद, भाग्यनगर क्यों नहींः योगी आदित्यनाथ

BY – FIRE TIMES TEAM

हैदराबाद में निकाय चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं। इसी सिलसिले में ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हैदराबाद के मल्काजगिरी में रोड शो किया।

इसी दौरान योगी ने भाषण देते हुए कहा कि यह आपको तय करना है कि एक परिवार व मित्र मंडली को लूट खसोट की आजादी देनी है, या फिर हैदराबाद को नई बुलंदियों पर पहुंचाना है।

इसी समय योगी ने कहा कि किसी ने हमसे पूंछा कि क्या हैदराबाद भाग्यनगर नहीं हो सकता? तो हमने कहा क्यों नहीं, जब उत्तर प्रदेश में  इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम प्रयागराज और अयोध्या हो सकता है। तो यह भी संभव है।

इसके अलांवा बिहार में AIMIM के एक नव-निर्वाचित विधायक के शपथ-ग्रहण के दौरान हिन्दुस्तान शब्द का प्रयोग न करने को लेकर कहा कि लोग रहते तो हिन्दुस्तान में हैं, लेकिन हिन्दुस्तान नाम से शपथ लेने में  संकोच करते हैं।

उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि यहां कि सरकार एक तरफ जनता के साथ लूट खसोट कर रही हो तो वहीं, AIMIM के बहकावे में आकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है।

उन्होंने कहा कि इन लोगों के खिलाफ नई लड़ाई लड़ने के लिए आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए भगवान श्री राम की धरती से मैं स्वंय यहां आया हूं।

सीएम योगी के दौरे से पहले AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने उनपर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक करेगी तो एक दिसंबर को वोटर्स डेमोक्रेटिक स्ट्राइक करेंगे।

वहीं, अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ना योगी से डरेंगे ना चाय वाले से, जितना इस मुल्क पर मोदी का हक है, उतना ही अकबरुद्दीन का हक है।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *