बीजेपी के सांसद अब किसानों को लेकर अजीब बयानबाजी करने लगे हैं। किसान दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं। अब किसानों को लेकर बीजेपी के सांसद रतन लाल कटारिया ने विवादित बयान दिया है।
रतन लाल कटारिया अम्बाला से सांसद हैं। जीवन काफी संघर्षशील रहा है। जमीन से उठकर नेतागिरी में आये और चमके भी। अब जमीन से जुड़े लोगों के लिए ऐसा बयान।
ये BJP के सांसद हैं। किसानों के लिए कौन से शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं आप भी सुनिए।@ShayarImran pic.twitter.com/soq3pP2C4u
— Salman Ali (@Blogger_Salman) December 1, 2020
खबर के अनुसार सांसद जी को किसानों ने काले झंडे दिखाए थे। दरअसल वह एक उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे जब किसान उनका विरोध करने लगे।
कराए गए कार्यों के शिलान्यास के लिए जाते सांसद जी ने रौब भी दिखाया। पिछले कई सालों को लेकर भाषण दे डाला।
काले झण्डे दिखाये जाने पर #Ratanlalkatariya @BJP4India के साँसद नाराज ,किसानों को नसीहत कहीं और जा कर" मर "लेते मेरे कार्यक्रम में आने की क्या आवश्यकता थी #FargoFX
वीडियो सौजन्य से @news24tvchannel @angrishvishal pic.twitter.com/O1zufolpkB— Juhie Singh (@juhiesingh) December 1, 2020
2 comments
Pingback: देश का किसान और आईटी सेल - Fire Times Hindi
Pingback: रजनीकांत बनाएंगे राजनीतिक पार्टी, अगले साल तमिलनाडु से लड़ेंगे चुनाव - Fire Times Hindi