देश में कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है। देश में कुल मामले 4 लाख के भी आंकड़े को पार कर गए हैं। भारत दुनिया का चौथा ऐसे देश है जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अब तक 13 हज़ार से भी ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास के बावजूद कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। 21 जून को एक दिन में 15 हज़ार नए मामले संज्ञान में आये। कुछ राज्य में कोरोना के मामले बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे हैं तो कुछ में कम। इसको लेकर कई बुद्धिजीवियों ने सवाल भी उठाए हैं जिनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है।
अब उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों को लेकर पूर्व आईएएस ने भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने यूपी सरकार के एक ट्वीट को लेकर ही प्रश्न पूछ लिया। उन्होंने कहा, ‘एक लाख से ज़्यादा टीमें गठित कर दी गयी हैं और टेस्ट 15 हजार भी नहीं हो रहे हैं। उत्तरप्रदेश सरकार लतीफे अच्छा सुनाती है।‘
एक लाख से ज़्यादा टीमें गठित कर दी गयी हैं और टेस्ट 15 हजार भी नहीं हो रहे हैं। उत्तरप्रदेश सरकार लतीफे अच्छा सुनाती है। https://t.co/Pz3zvSDBwM
— Surya Pratap Singh (@suryapsinghias) June 22, 2020
- दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था कि मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए एक लाख से अधिक टीमें गठित की गई है। इकाई के जवाब में पूर्व आईएएस ने तंज कसते हुए सरकार से ही सवाल कर दिया।
One comment
Pingback: चीन प्रकरण ने बता दिया कि नरेंद्र मोदी कितने कमजोर और खोखले व्यक्ति हैं: पूर्व आईएएस - Fire Times Hindi