उत्तर प्रदेश में दलितों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ भले ही सुशासन की कितनी ही बातें करें लेकिन उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ता ही जा रहा है।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर से सामने आया है जिसको सुनकर आप भी आक्रोशित हो उठेंगे। यहां एक 65 साल के बुजुर्ग को न केवल मारा-पीटा गया बल्कि उन्हें पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार यह घटना ललितपुर के रोड़ा गांव से सामने आई है। यहां रहने वाले अमर के बेटे की गांव के सोनू यादव से कहा सुनी हो गई थी।
अमर और उसके बेटे ने पुलिस में शिकायत की थी जिसको लेकर ही सोनू यादव काफी आक्रोशित था। मंगलवार को सोनू ने अमर के साथ न केवल मारपीट की बल्कि कथित तौर पर पेशाब पीने के लिए मजबूर किया।
अमर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बोले, ‘जब मैंने इनकार किया तो उसने मुझपर डंडे से हमला किया। उसने कुछ दिन पहले कुल्हाड़ी से मेरे बेटे पर हमला किया था, जिसकी हमने पुलिस में शिकायत की थी लेकिन उसने हमें मामला वापस लेने के लिए मजबूर किया था।’
ललितपुर के एसपी मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश जारी है।
बेग ने कहा, ‘कुछ प्रभावशाली लोगों ने रोडा गांव में कुछ ग्रामीणों की पिटाई की। पुलिस ने सूचना मिलने पर एफआईआर दर्ज की। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। हम किसी तरह गुंडई बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
One comment
Pingback: शाहजहांपुर: कानून की छात्रा ने चिन्मयानंद पर लगाये आरोप वापस लिए - Fire Times Hindi