यूपीः बुलन्दशहर में छेड़छाड़ के दौरान दुर्घटना में अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा की मौत, मायावती ने कहा कैसे बढ़ेंगी बेटियां आगे ?

BY – FIRE TIMES TEAM

इस कोरोनाकाल में यूपी में अपराध अपने चरम पर है। अभी पॉंच दिन पहले हापुड़ में रेप केस हुआ था, अभी तक पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। इसके बाद ही सोमवार को बुलन्दशहर में छेड़छाड़ के दौरान बाइक दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरु कर दी है।

छात्रा सुदीक्षा भाटी ने साल 2018 में बारहवीं की परीक्षा 98 प्रतिशत अंको के साथ पास किया था। 20-वर्षीय छात्रा को इसके बाद अमेरिका के एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई के लिए भारत सरकार की तरफ से 3.80 करोड़ रूपये छात्रवृत्ति के तौर पर मिले थे। उसे 20 अगस्त को वापस अमेरिका जाना था।

परिजनों के अनुसार सुदीक्षा कोरोना महामारी के कारण जून में भारत अपने घर आई थी। वह गौतमबुद्धनगर के दादरी स्थित अपने गांव से अपने चाचा के साथ बाइक पर बुलंदशहर के सिकन्दराबाद जा रही थी। उसे अपने पुराने स्कूल से कुछ कागजात लेने थे। वापस आते समय बुलंदशहर – औरंगाबाद रोड पर कुछ मनचले लड़के उससे छेड़छाड़ करने लगे। उनसे बचने के लिए चाचा ने जैसे ही ब्रेक मारी उनकी बाइक का एक्सीडेन्ट हो गया। जिसमें सुदीक्षा भाटी की मौत हो गई और चाचा का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

सुदीक्षा भाटी के पिता जितेन्द्र भाटी धूम मानिकपुर गांव में ही चाय की दुकान चलाते हैं। सुदीक्षा की शुरूआती पढ़ाई पांचवी तक प्राइमरी में हुई। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा देने पर उसे दाखिला मिला।

आर्थिक हालात् खराब होने के बावजूद अपनी प्रतिभा के बल पर सुदीक्षा ने एचसीएल के शिव नाडर स्कूल विद्याज्ञान लीडरशिप एकेडमी में दाखिला लिया था। और फिर उसे अमेरिका में चार साल के स्नातक के लिए 3.80 करोड़ की स्कालशिप मिली थी।

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस घटना पर एक ट्वीट करके यूपी सरकार पर निशाना साधा। और इस घटना पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

उत्तर प्रदेश: 6 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले का पुलिस ने जारी किया स्केच

 

 

 

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *