BY – FIRE TIMES TEAM
हाल ही में भारत ने चाइना के 60 से ज्यादा ऐप पर प्रतिबन्ध लगा दिए जिनमें तेजी से फेमस हुआ टिकटॉक भी शामिल है। अब खबर आ रही है कि चाइना का जिगरी दोस्त पाकिस्तान भी टिक-टॉक को बैन कर सकता है। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने बीगो जैसे लाइव स्ट्रीमिंग ऐप को अश्लीलता फैलाने के कारण बैन कर दिया, और टिक-टॉक को अन्तिम चेतावनी दी है। पाकिस्तान में युवाओं का सबसे पसंदीदा गेम ऐप पबजी पर भी प्रतिबन्ध इमरान खान ने लगा दिया था।
दरअसल पाकिस्तान के एक वकील ने लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है टिक-टॉक पाकिस्तान में अश्लीलता परोसने का साधन बन गया है। वकील नदीम सरवर के मुताबिक यह ऐप युवाओं को बरबाद कर रहा है। और सामाजिक ताने-बाने पर बुरा असर डाल रहा है। इन एप्लीकेशन्स से तमाम ब्लैकमेलिंग की घटनाएं भी हो चुकी हैं। लाेग वीडियो रिकार्ड कर ऐप पर डाल देते हैं।
पाकिस्तानी सरकार को समाज के विभिन्न तबकों की तरफ से मिली शिकायत के अनुसार टिक-टॉक और बीगो जैसे ऐप सोशल मीडिया पर ट्रेन्डिंग और रेटिंग की लालच में पोर्नोग्राफी को बढ़ावा दे रहे हैं। इस बाबत सरकार ने इन ऐप्स की तरफ से संतोषजनक जवाब न मिलने पर यह कार्रवाही की।
One comment
Pingback: 59 ऐप्स के बाद 49 और चीनी ऐप हुए बैन, पबजी समेत 275 चीनी ऐप पर सरकार की है पैनी नजर - Fire Times Hindi