BY – FIRE TIMES TEAM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी भरा मैसेज यूपी पुलिस के डायल 112 की सोशल मीडिया डेस्क के वाट्सएप नंबर 7570000100 पर किसी ने भेजा है। इस मैसेज में सीएम योगी को एक विशेष समुदाय के लिए खतरा बताया गया है। पुलिस ने इस मामले में गोमती नगर पुलिस स्टेशन में धारा 505(1)b, 506 और 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि इससे पहले यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी धमकी मिली थी। आनंदीबेन को राजभवन खाली करने का अल्टीमेटम मिला था । नही तो पूरे राजभवन को उड़ाने की धमकी मिली थी।
यह भी पढ़ेंः यूपीः अब अगर बिना चेहरा ढके बाहर निकले तो लगेगा जुर्माना,लाइसेंस हो सकता है निरस्त
इस धमकी के बाद इंस्पेक्टर धीरज कुमार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। शुरूआती जांच में किसी विशेष संगठन का नाम सामने आ रहा है। आरोपी की तलाश में पुलिस, एसटीएफ, क्राइम ब्रांच एवं सर्विलांस समेत कई टीमें लगी हुई हैं।
धीरज कुमार के मुताबिक मैसेज में लिखा है कि – ‘सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं, वह ( एक समुदाय विशेष का नाम लिखा ) की जान का दुश्मन है।’ पुलिस के अनुसार धमकी मोबाइल नंबर -8828453350 से भेजी गई थी। यह धमकी 21 मई की रात को वाट्सएप नंबर पर आई थी।
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
One comment
Pingback: उत्तर प्रदेश में अगले 6 महीने तक नही होगी कोई हड़ताल – Fire Times Hindi