photo from twitter

बिहार चुनावः तेजप्रताप की पत्नी और साली के चुनाव लड़ने के कयासों पर लगा विराम

BY – FIRE TIMES TEAM

बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी और साली चुनावी रेस से बाहर हो गयी हैं। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में जिन चेहरों को टिकट मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी, उनमें ऐश्वर्या राय और करिश्मा राय शामिल थीं।

फिलहाल दोनों को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला है। पहले यह माना जा रहा था कि तेज प्रताप के विरोध में उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय को जेडीयू के टिकट पर उतारा जा सकता है। लेकिन जेडीयू ने ऐसा नहीं किया। हालांकि तेजप्रताप ने अपनी सीट बदल ली है।

वहीं दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव की साली करिश्मा राय को भी टिकट नहीं मिला है। जिन्होंने लगभग 4 महीने पहले ही दानापुर से प्रत्याशी बनाये जाने के नाम पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ज्वाइन किया है। उन्होंने वहां प्रचार भी शुरू कर दिया था।

आपको बता दें कि करिश्मा पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय के परिवार से आती हैं। जिनके राजद में शामिल होने के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि उन्हें इस विधानसभा चुनाव में टिकट जरूर मिलेगा।

माना जा रहा था कि करिश्मा  दानापुर या फिर परसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन राजद ने दोनों क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

दानापुर सीट जहां से कभी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव चुनाव लड़ा करते थे, इस सीट पर बाहुबली और डॉन कहे जाने वाले रीतलाल राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। रीतलाल अभी डेढ़ महीने पहले ही जेल से जमानत पर निकले हैं।

वहीं राजद ने परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद के नेता छोटे लाल राय को मैदान में उतारा है।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *