बिहार : राजद के नेता ने ओवैसी के विधायक को दी जान से मारने की धमकी

BY- FIRE TIMES TEAM

बिहार में आज एनडीए की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है ऐसे में राजद के नेताओं की तरफ से तमाम बयान बाजी हो रही है चाहे वह कांग्रेस को लेकर हो या फिर जेडीयू को लेकर हो।

ऐसे में एक और खबर आ रही है कि ओवैसी के एक विधायक को आरजेडी के नेता के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है।

इसके बाद ए आई एम आई एम के विधायक ने राजद नेता समेत 15 लोगों पर एफ आई आर दर्ज कराई है।

आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआई एम ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है।

दरअसल अररिया जिले के असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक शाहनवाज आलम जोकीहाट सीट से विजयी हुए हैं।

विधायक ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी, बेटी और मां के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की की गई है। यह घटना जोकीहाट के सिसौना स्थित उनके आवास पर घटित हुई है।

उन्होंने पूर्व सांसद और राजद के विधायक प्रत्याशी सरफराज आलम के ऊपर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

इस मामले में शाहनवाज आलम ने पूर्व सांसद व अपने बड़े भाई सरफराज आलम समेत 15 लोगों पर एफ आई आर दर्ज कराई है।

धमकी के बाद पुलिस ने विधायक और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है।

दोनों नेता पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं। इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में जोकीहाट से शाहनवाज आलम ओवैसी की पार्टी से विधायक बने जबकि सरफराज आलम राजद के विधायक प्रत्याशी थे।

ओवैसी की पार्टी ने जिन 5 सीटों पर जीत दर्ज की है उनमें किशनगंज के कोचाधामन और बहादुरगंज, अररिया के जोकीहाट और पूर्णिया की अमौर और बायसी सीट शामिल हैं।

सरकार बनाने के बीच विधायकों की जोड़-तोड़ की आशंका के चलते ओवैसी ने कुछ विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया है।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *