हम रॉलेट एक्ट के जमाने में चले गए हैं जहां वकील, अपील, दलील की बात करना ही बेमानी- रिहाई मंच


 BY- राजीव यादव

लखनऊ, 15 अगस्त 2020: रिहाई मंच ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा की साझी शहादत साझी विरासत की परम्परा को मजबूत करना होगा. वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण, प्रोफेसर अपूर्वानंद जैसे देश के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों पर हो रही कार्रवाइयां बताती हैं कि संविधान-लोकतंत्र पर बात करना भी अब गुनाह हो गया है.

यूपी में रासुका के तहत की गई कार्रवाइयों पर मंच ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) को अलोकतांत्रिक और दमनात्मक कहते हुए रासुका के तहत गिरफ्तार सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता के तहत परीक्षित किए जाने की मांग की.

रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय दंड संहिता और अपराधिक संहिता के तहत गिरफ्तारी के बाद निरोधक कानून रासुका के तहत कार्रवाई करना आरोपी को न्याय से वंचित रखने का सरकारी हथकंडा है.

प्रदेश सरकार द्वारा सीएए आंदोलनकारियों के पुलिसिया दमन के बाद अपने ही नागरिकों में दहशत पैदा करने के लिए रासुका प्रयोग किया गया है.

मंच महासचिव ने कहा कि जिस देश में अब भी 35% आबादी साक्षर न हो, शिक्षा का स्तर अंतर्राष्ट्रीय मानक से बहुत कम हो उस देश में ऐसे किसी कानून की बात सोचना ही अपराधिक है जिसमें वकालतन पैरवी की कोई गुंजाइश न हो. यह निरोधक कानून पीड़ित के संवैधानिक और मानवाधिकारों का दमन करने वाला है.

आज की तारीख में रासुका के तहत निरुद्ध अधिकांश लोग रासुका का पूरा नाम नहीं बता सकते इस तथ्य के बावजूद उनसे अपेक्षा करना कि वे अपने मामले की न्यायिक प्राधिकरण में खुद पैरवी कर पाएंगे, सर्वथा अनुचित है. इसी के तहत लंबे समय से डॉक्टर कफील और पिछले दिनों डॉक्टर अयूब जेल में हैं.

राजीव यादव ने कहा कि 1980 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जब इस काले कानून को संसद से पारित करवाया था तो इसकी तुलना रॉलेट एक्ट से की गई थी. जिसमें वकील, दलील, अपील की कोई गुंजाइश नहीं.

यह भी कहा गया कि इस कानून का सत्ता द्वारा दुरुपयोग किया जाएगा. इस कानून का इंदिरा काल में भी दुरुपयोग किया गया और ट्रेड यूनियन नेताओं समेत आन्दोलनों को कुचलने के लिए इसका प्रयोग किया गया. लोकतांत्रिक व्यवस्था में रासुका जैसे निरोधक कानून के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

राजीव यादव रिहाई मंच के महासचिव हैं।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *