पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर आवाज उठाने वाले दिग्विजय सिंह समेत 150 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर

 BY- FIRE TIMES TEAM

पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 19 दिन से ऐसा कोई दिन नहीं जब इनकी कीमत न बढ़ी हो। 19वें दिन यानी 25 जून को पेट्रोल के दाम में 16 पैसे, तो डीजल के दाम में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई।

पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर अब लोग सवाल भी उठाने लगे हैं। राजनेताओं समेत अब आम जनता भी सरकार से सवाल पूछ रही है। तेल के दाम में बढ़ रही कीमत को लेकर कुछ नेताओं ने अलग-अलग प्रदेशों में धरना प्रदर्शन भी किया। इसमें बिहार के आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हैं।

अब खबर आ रही है कि दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के करीब 150 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर हो गई है। दरअसल बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक साइकिल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया था।

इसी साइकिल रैली को लेकर कई धाराओं जिनमें 341, 188, 143, 269, 270 शामिल हैं, के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

photo/fb/Digvijay Singh

आपको बता दें कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में तेल की बढ़ी कीमत के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। इन प्रदर्शनों को राज्य के कई हिस्सों में अंजाम दिया गया।

प्रदर्शन के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘ आज जब जनता कोरोना संकट से त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है, लोग भूखे मर रहे हैं और केंद्र सरकार ने लगातार 18वें दिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं- आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना आपदा में अवसर है पैसा कमाने के लिए।’

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के समय महंगे पेट्रोल पर ट्वीट करने वाले अक्षय कुमार, अनुपम खेर जैसे लोग अब चुप क्यों हैं?

ज्ञात हो कि पिछले 19 दिनों में डीजल की कीमत में जहां कुल मिलाकर 10.63 रुपये बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 8.66 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है। यदि यही हाल रहा तो बहुत जल्द पेट्रोल और डीजल की कीमत सैकड़े के आंकड़े के पार ही नजर आएगी।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *