photo source : twitter (indian express)

हमारी इंडस्ट्री बहुत सुंदर है, इसे बरबाद किया जा रहा है: विशाल भारद्वाज

BY – FIRE TIMES TEAM

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में  कई तरह के विवादित मुद्दों ने जन्म ले लिया है। उन्हीं मुद्दों में से अब एक मुद्दा बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला गहराता जा रहा है।

फिल्मी दुनिया से निकलकर ड्रग्स की तीखी चर्चा संसद में भी हुई। हाल ही में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ने बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों से पूछताछ की।

इस मामले में फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने इस तरह के आरोपों को बकवास करार दिया है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड का ड्रग्स से कोई संबंध नहीं है, यहां न ही कोई इसाइडर न ही आउटसाइडर। सिर्फ कुछ लोगों के निहित स्वार्थ की वजह से बॉलीवुड की छवि खराब की जा रही है।

बीते शुक्रवार को हैदर के निर्देशक विशाल स्क्रीनराइटर्स एसोशिएसन की वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीटीआई द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, “मैंने पर्सनली बॉलीवुड में कभी भी नशे के चलन को महसूस नहीं किया। मुझे लगता है कि हमारी इंडस्ट्री में लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं, एक भरे-पूरे परिवार की तरह। यहां काम करने का एक अच्छा माहौल है। जहां तक मुझे लगता है हमारी इंडस्ट्री को जो ड्रग्स से जोड़कर पेश किया जा रहा है, बिल्कुल बकवास है।

हमारी इंडस्ट्री बहुत सुंदर है, जिसे आजकल बरबाद किया जा रहा है, उसके वेस्टेड इंटरेस्ट किस तरह के हैं सबको मालूम है। और ये भी हम जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। इसलिए हमें बख्श दीजिए, हम जो कर रहें हैं बहुत अच्छा कर रहे हैं।”

विशाल भारद्वाज ने आगे कहा कि बॉलीवुड में इनसाइडर और आउटसाइडर जैसी कोई चीज नहीं है। यह सिर्फ बनी-बनाई बातें हैं। मैंने कभी भी खुद को बाहरी होना महसूस नहीं किया। क्योंकि मैं भी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आता हूं। लेकिन जितना प्यार मुझे यहां के लोगों से मिला शायद ही और कहीं और मिला हो।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *