वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के टॉप 400 में भारत की सिर्फ 2 यूनिवर्सिटी, IISc बैंगलोर और IIT रोपड़ को ही मिल सकी जगह

BY – FIRE TIMES TEAM

हाल ही में ब्रिटेन की टाइम्स हायर एजुकेशन ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 जारी की है। जिसमें टॉप 400 में भारत की सिर्फ 2 यूनिवर्सिटी ही जगह बना पाई हैं।

हालांकि, इस रैंकिंग के लिए देश की कुल 63 यूनिवर्सिटीज ने क्वालिफाई किया था। जो पिछले साल के मुकाबले 14 ज्यादा हैं।भारत इतनी ज्यादा संख्या में क्वालीफाई करने वाली यूनिवर्सिटी वाला इकलौता देश था।

IISc बैंगलोर को मिला है देश में पहला नंबर –

रैंकिंग में जगह पाने वाले देश के दो संस्थानों में  IISc (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस) बैंगलोर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रोपड़ शामिल हैं।

IISc बैंगलोर को विश्व रैंकिंग में 301-350 की ग्रुपिंग में रखा गया है। जबकि आईआईटी रोपड़ को 351-400 के पैमाने का स्थान मिला है।

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप पर रही –

इस यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में दुनिया भर के 93 देशों से 1500 यूनिवर्सिटीज को शामिल किया गया था। जिसमें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को पहला, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को दूसरा और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं चीन की सिंघुआ यूनिवर्सिटी को 20वीं  रैंक के साथ एशिया में प्रथम स्थान मिला।

देश की 7 IIT’s ने इस रैंकिंग का किया बहिष्कार –

देश की टॉप 7 IIT’s ने टाइम्स हायर एजुकेशन की इस यूनिवर्सिटी रैंकिंग की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए इसका बहिष्कार किया। पिछले साल की रैंकिंग में IIT इंदौर के साथ ही देश के तीन इंस्टीट्यूट इस रैंकिंग में शामिल थे।

IIT इंदौर को 401-500 के दायरे में रखा गया था। जबकि 600-800 की ग्रुपिंग में भारत की 15 यूनिवर्सिटीज ने जगह बनाईं थी।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.