गुजरात: सूरत के ONGC प्लांट में तेज धमाकों के बाद लगी भीषण आग

 BY- FIRE TIMES TEAM

गुजरात के सूरत हजीरा में ओएनजीसी यानी कि ऑयल एन्ड नेचुरल गैस का प्लांट है। इसी प्लांट में गुरुवार की सुबह करीब 3.30 पर भयंकर धमाके हुए और फिर उसमें आग लग गई।

ओएनजीसी के मुताबिक कुल तीन विस्फोट हुए जो कि काफी तेज थे। इसके बाद लगी आग में फिलहाल काबू पा लिया गया है। लोगों के मुताबिक इस प्लांट में आग काफी तेज धधक रही थी।

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग क्यों लगी या धमाके क्यों हुए? अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि हो सकता है प्लांट में लगे प्रेसर वाल्व के फटने से यह घटना हुई हो।

धमाके इतने तेज थे कि आसपास के मकानों की खिड़कियों में लगे सीसे तक टूट गए। लोगों ने बताया कि 10 किमी दूर तक आवाज सुनाई पड़ी थी।

ट्विटर पर भी इन धमाकों को लेकर लोगों ने लिखा। एक यूजर ने धमाकों को भूकम्प जैसा होने की बात कही। हालांकि किसी के हताहत होने की अभी तक ख़बर नहीं आई है।

धमाके के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल हजीरा के आसपास मौजूद सभी प्लांट को बंद कर दिया गया है।

इस प्लांट से संबंधित गैस कनेक्शन को भी बंद कर दिया गया है। सूरत एयरपोर्ट को जाने वाली गैस लाइन को भी बंद कर दिया गया है।

एहतियात के तौर पर प्लांट से कुछ गैसों को भी रिलीज किया गया। साथ ही अन्य उपायों पर भी जोर दिया गया है। जिससे पुनः किसी प्रकार के धमाके न हो पाएं।

दमकलकर्मियों ने आग के फैलाव को लेकर बताया कि यह सिर्फ चिमनियों तक ही सीमित रही।

यह भी पढ़ें: गुजरात: गाय का शव उठाने से किया मना तो दलित मां-बेटे को जमकर पीटा

कुछ दिन पहले भी ऐसा ही धमका तुर्की के आसपास देखने को मिला था जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *