photo source : twitter

अब योगी सरकार ने निर्माणाधीन अयोध्या एयरपोर्ट नाम बदलकर किया मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट

BY – FIRE TIMES TEAM

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जब से बनी है, उसने प्रदेश के कई जिलों के नाम के साथ शहर और रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल डाले। और अब अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलकर मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट अयोध्या कर दिया है।

अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ ही जिले में पर्यटन को विकसित करने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जिसका नाम सरकार ने बदल दिया है।

इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके दी। इस एयरपोर्ट  को अन्तराष्ट्रीय और घरेलु दोनों प्रयोग के लिए तैयार किया जा रहा है।

अयोध्या के विकास के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि यूपी में संत तुलसीदास और संत वाल्मीकि से जुड़े स्थलों को विकसित करने का कार्य सबसे पहले किया जायेगा।

इसी के तहत पर्यटन और संस्कृति विभाग बुंदेलखण्ड में आने वाले चित्रकूट जिले की राजापुर तहसील और लालपुर में विकास कार्यों की शुरूआत करेगा।

आपको बता दें कि राजापुर रामचरितमानस के रचयिता तुलसीदास से जुड़ा है, जबकि लालपुर संस्कृत में लिखित रामायण के रचनाकार वाल्मीकि से सम्बन्धित है।

पिछले महीने 31 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने लालपुर में वाल्मीकि आश्रम का दौरा किया था, और इसको टूरिस्ट स्पॉट विकसित करने का आदेश दिया था।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *