प्रतीकात्मक चित्र फोटो सोर्सः ट्विटर

बिहार चुनावः बीजेपी के सर्वे में नीतीश की लोकप्रियता में आई भारी कमी, बाहुबली विधायक अनंत सिंह आरजेडी के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव

BY – FIRE TIMES TEAM

बिहार विधानसभा चुनाव के इस दौर में राजनीतिक पार्टियों में तमाम उठापठक चल रही है। नेताओं ने चुनाव प्रचार की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव में जनता का मूड जानने के लिए एक इंटरनल सर्वे कराया है। यह सर्वे पार्टी के जनरल सेक्रेटरी, एमएलसी और प्रदेश उपाध्यक्षों की 90 लोगों की टीम ने किया है।

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सर्वे अगस्त महीने में 25 से 28 तारीख के बीच किया गया था। पार्टी की इस टीम ने तीन दिनों तक चले सर्वे में मंडल स्तर तक जाकर जानकारी जुटाई थी। सर्वे में जो रिपोर्ट निकलकर आई है, वो बीजेपी के लिए चौंकाने वाली है।

दरअसल, बीजेपी के द्वारा किये गये आंतरिक सर्वे में प्रशासन सुधार के दम पर सालों तक बिहार की सत्ता पर काबिज रहने वाले नीतीश कुमार के खिलाफ इस बार विरोधी लहर ( एंटी इंकम्बेन्सी ) चल रही है।

सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि नीतीश कुमार राजनीतिक पाला बदलने में माहिर हैं, जिससे लोगों का भरोसा उनपर कम हुआ है। इसके अलांवा राष्ट्रीय जनता दल के लालू के प्रति नीतीश का रवैया काफी नरम रहता है। इसके उलट तमाम बीजेपी नेता लालू पर हमलावर रहते हैं।

इसी उठापठक के बीच एक और जानकारी आ रही है कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। अनंत सिंह, लालू प्रसाद यादव की आंखों की किरकिरी और नीतीश कुमार के करीबी रह चुके हैं।

फिलहाल, अनंत सिंह बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक हैं। और अपने घर में एके-47 एवं हैंड ग्रेनेड सहित तमाम अवैध हथियार रखने के मामले में पटना के बेउर जेल में बंद हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।

अनंत सिंह ने लालू के छोटे बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह दिया है। उन्होंने कहा कि हम लालूजी के साथ हैं। अनंत सिंह जेडीयू से विधायक रह चुके हैं, लेकिन एक व्यक्ति की हत्या के मामले में जेल जाने के बाद जेडीयू से दोबारा उन्हेें टिकट नहीं मिला। और फिर निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक बने।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *