बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार को लिया आड़े हाथों, पूछा नशीले पदार्थों पर छूट क्यों?


BY-FIRE TIMES TEAM


उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज बयानबाजी के कारण अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार भी उनके एक ट्वीट ने लोगों को सवाल करने पर मजबूर कर दिया है।

दरअसल लॉकडाउन के कारण 40 दिन से शराब, पान-मसाला से संबंधित दुकानें भी बंद थीं। लेकिन जब देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तब सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय ले लिया। इस पर विपक्षी दलों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रकट किया।

विपक्षी दलों के साथ-साथ अब सत्ता पर आसीन बीजेपी के नेता भी सवाल करने लगे हैं। उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने एक ट्वीट के जरिये यह सवाल किया कि नशीले पदार्थों पर छूट क्यों?

आपको बता दूं कि शराब बिक्री पर लगी रोक हटने से देशभर के कई राज्यों में काफी भीड़ देखने को मिली। दिल्ली में कई जगह पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: शराब की दुकान खुलने का असर; चार साल के बच्चे के सामने गर्भवती पत्नी को गोली से उड़ाया

उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला। लोगों ने शराब की दुकानों पर सुबह से ही लाइन लगा दी थी। पूरी की पूरी उठा के लोग जा रहे थे।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *