शराब की दुकान खुलने का असर; चार साल के बच्चे के सामने गर्भवती पत्नी को गोली से उड़ाया


BY- FIRE TIMES TEAM


लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से 4 मई को शराब की दुकानें खुलीं। इस बीच दिल्ली से लेकर कई शहरों में काफी भीड़ भी दिखाई दी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को कई जगह लाठी चार्ज भी करना पड़ा।

शराब के कारण यूपी के जौनपुर में एक चार साल के बच्चे की मां उससे हमेशा के लिए जुदा हो गई। जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के भटौली गांव में नशे में धुत एक युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी।

मामला रविवार का बताया जा रहा है। आरोपी युवक का नाम दीपक है जिसका विवाह आजमगढ़ जिले के निवासी हरिश्चंद्र सिंह की बेटी नेहा के साथ हुआ था। उनका एक चार साल का बेटा है जिसका नाम युग है। नेहा फिर से गर्भवती थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पत्नी से शराब पीने के पैसे मांग रहा था। पत्नी के मना करने पर उसने पास में ही रखी बन्दूक से गोली मार दी। जब विवाद हो रहा था तब पास में ही उनका चार साल का बच्चा भी था।

पति-पत्नी परिवार समेत दिल्ली में रहते थे। लॉकडाउन से पहले वह जौनपुर आये जिसके बाद वह यहीं फंस गए। हत्यारोपी के मां-बाप अभी भी दिल्ली में ही हैं।

पुलिस ने बच्चे से पूछताछ में बताया की मां से झगड़े के बाद पापा ने गोली मार दी। बच्चे ने बताया जब गोली चली तो वह डर गया था और पास में खड़ी झाड़ी में छुप गया था।

सरपतहा एसओ विजय कुमार चौरासिया ने बताया कि नेहा के  पिता हरिश्चंद्र सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्यारोपी पति को पुलिस तलाश रही है।

इस प्रकार की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं। शराब की बिक्री से बैन हटने के बाद कई मामले प्रकाश में आये हैं।

 

 

About Admin