मध्य प्रदेश सरकार लव जिहाद पर बनाने जा रही है कानून, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान

BY – FIRE TIMES TEAM

लव जिहाद  की चर्चा कोई नई नहीं है इससे पहले भी लव जिहाद पर नेताओं के बयान आते रहे हैं।  पहली बार लव जिहाद शब्द का इस्तेमाल दक्षिण भारत में हुआ था।

हाल ही में हरियाणा में प्रेम प्रसंग के बाद एक लड़की की हत्या हो गई थी इसके बाद से ही लव जिहाद की चर्चा तेज हो गई थी।

इसके बाद ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक विवादित बयान भी आया था।

अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि लव जिहाद पर एक कठोर कानून बनाया जाएगा।

सरकार लव  जिहाद को लेकर एक धर्म स्वतंत्र कानून बनाने के लिए आगामी विधानसभा सत्र में एक विधेयक लाएगी।

इस कानून में गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा और 5 साल की कठोरतम सजा होगी।

इसमें बहला कर प्रलोभन देना डराना, धमकाना अपराध की श्रेणी में आएगा।

लव जिहाद के मामलों में सहयोग करने वालों को मुख्य आरोपी की भांति ही सजा दी जाएगी और शादी के नाम पर धर्मांतरण कराने वालों पर भी कठोर कार्यवाही होगी।

अधिकतर ऐसा देखा गया है कि बहुत सी  युवतियां शादी के पहले स्वेच्छा से धर्मांतरण कराती हैं। यदि कोई युवती स्वेच्छा से धर्मांतरण कराना चाहती है तो इसके लिए 1 महीने पहले ही उसे कलेक्टर के पास आवेदन करना अनिवार्य होगा। बिना आवेदन धर्मांतरण कराने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *