Photo source : twitter

नहीं रहे लीजेन्ड्री गायक एसपी बालासुब्रमण्यम, 74 वर्ष की आयु में हुआ निधन

BY – FIRE TIMES TEAM

मौत से क्या डरना उसे तो आना है, दो दिन की है जिन्दगी हमें अपना फर्ज निभाना है, जैसे गानों को आवाज देने वाले भारतीय सिनेमा के मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया। 74 वर्षीय दिग्गज गायक ने चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी उनके बेटे चरण एसपी और अस्पताल प्रशासन ने दी।

उन्हें 5 अगस्त को कोविड-19 के संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों बाद 7 सितम्बर को उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार न होने के कारण एसपी को अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था।

24 सितम्बर को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। और 25 को सितम्बर 1 बजकर 4 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है।

एसपी का पूरा नाम श्रीपति पंडितराध्युल्ला बालासुब्रमण्यम है। उनका जन्म 4 जून, 1946 को नेल्लौर, आन्ध्र प्रदेश में हुआ था। 15 दिसम्बर, 1966  में उन्होंने बतौर प्लेबैक सिंगर तेलुगु फिल्म श्री श्री श्री मर्यादा रामन्ना से डेब्यू किया था।

हिन्दी फिल्मों में एसपी ने अपने करियर की शुरूआत साल 1981 में आई फिल्म एक दूजे के लिए से की थी। इस फिल्म में कमल हासन और रति अग्निहोत्री ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी। इस फिल्म में उन्हें बेस्ट प्ले बैक सिंगर का नेशनल अवार्ड मिला था।

हिन्दी फिल्मों में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने देने वाले एसपी बाला सुब्रमण्यम ने 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने गाये हैं। जिसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है। उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण समेत 6 राष्ट्रीय पुरूस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

एसपी बाला सुब्रमण्यम ने बॉलीवुड में कमल हासन, संजय दत्त और सलमान खान की रोमांटिक फिल्मों के ज्यादातर गाने गाये हैं। उन्हें सलमान खान की आवाज के रूप में याद किया जाता है।

पिछले महीने उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके अपनी तबियत के बारे में लोगों को बताया था। कि उन्हें कोरोना के लक्षण हल्के ही हैं। फिर भी मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता, इसलिए अस्पताल में भर्ती हो गया। दो दिनों में मैं ठीक हो जाऊंगा। यहां आराम करने के लिए आया हूं। मेरी चिंता करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

एसपी बाला सुब्रमण्यम के निधन पर देश की बड़ी हस्तियों ने ट्वीट के माध्यम से दुख जताया है। कमल हासन ने ट्वीट करते हुए उनके साथ के पलों को याद किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर एसपी साहब के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है।

आस्कर विजेता गायक  ए. आर. रहमान ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की।

बॉलीवुड की फेमस गायिका लता मंगेशकर ने एसपी बाला सुब्रमण्यम को एक बेहतरीन गायक बताते हुए, उनके साथ गाये गानों का भी जिक्र किया।

अभिनेता सलमान खान ने कल 24 सितम्बर को उनके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की था।

 

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *