लखीमपुर खीरी: अब तीन साल की बच्ची की बालात्कार के बाद हत्या, 20 दिन में तीसरा मामला

 BY- FIRE TIMES TEAM

उत्तर प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहीं हत्या तो कहीं अपराध जैसे जघन्य मामले सामने आ रहे हैं। भले ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराध मुक्त प्रदेश की बात करते हों लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पिछले 20 दिन में तीन बालात्कार हुए हैं। अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें तीन साल की बच्ची की बालात्कार के बाद हत्या कर दी गई।

मामला सिंगाही पुलिस थाने का है जहां के एक गांव में बच्ची के साथ बालात्कार किया गया। बच्ची का शव गांव के एक गन्ने के खेत में मिला। शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया जिससे काफी मात्रा में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

ग्रामीणों ने बच्ची को देखने के बाद पुलिस को भी सूचित किया। लेकिन पुलिस काफी देर के बाद घटनास्थल पर पहुंची जबकि थाने से दूरी 8 किमी भी मुश्किल से होगी।

देर से पुलिस पहुंचने से ग्रामीणों के साथ-साथ बच्ची के परिजन काफी नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि 15 मिनट की भी दूरी नहीं है जबकि सूचना देने के बाद भी पुलिस 2 घंटे के बाद आई।

एसपी सतेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पुलिस के देरी से पहुंचने पर एसओ को फटकार भी लगाई। कुमार इस बात से भी काफी नाराज दिखे कि घटनास्थल पर न तो बैरिकेडिंग लगाई गई थी और न ही वहां पड़े चप्पल व अन्य सामान को कब्जे में लिया गया था।

पिछले 20 दिन में जिले में बालात्कार करके हत्या का यह तीसरा मामला है। इससे पहले 14 अगस्त को ईसानगर थाने में सामूहिक बलात्कार करके हत्या कर दी गई। वहीं 24 अगस्त को थाना नीमगांव में बालात्कार करके किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें: नहीं रूक रहा यूपी में अपराध, लखीमपुर में 13 वर्षीय नाबालिग की रेप के बाद हत्या, जीभ कटी और आँखें निकली हुईं थी

 

About Admin