यूपी का झांसी जेल बना L-1 कोविड अस्पताल, 120 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव

BY – FIRE TIMES TEAM

वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जुलाई में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। गुरूवार को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के जिला कारागार में कोरोना के 120 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। और 7 कैदियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने पर कारागार में हड़कंप मच गया है। इसके बाद जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का महकमा हाई एलर्ट पर है।

संक्रमित कैदियों की संख्या को देखते हुए जेल के एक बैरक को ही L-1 कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। जिसमें कैदी कोरोना मरीजों को रखने की योजना है।

जेल परिसर के अंदर और बाहर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। संक्रमित कैदियों के बैरक को भी खाली कराया गया है। और आगे की कार्यवाही के लिए प्रदेश के उच्चाधिकारियों के निर्देशों की प्रतीक्षा की जा रही है।

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी के अनुसार जिला कारागार की टेस्टिंग से पहले वृद्धाश्रम की टेस्टिंग की गई थी। कुल 350 लोगों के सैम्पल जांच के लिए लिए गये थे।

झांसी जिले की बात करें तो अब तक 42 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। मंगलवार को जिले मेें 151 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। संक्रमित कैदियों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी चल रही है। जेल में डॉक्टर मरीजों की जांच भी कर रहे हैं।

इतनी बड़ी तादाद मेें कोरोना संक्रमित कैदियों का मामला सामने आने के बाद लखनऊ के जेल विभाग के आला अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। डीआईजी लखनऊ भी जेल की मौजूदा हालत जानने के लिए जेलों का निरीक्षण कर रहे हैं।

यूपी में कोरोना के गणित को देखें तो कुल मामले 58,104 हो गये हैं, जिसमें से 35,803 मरीज ठीक हो भी हो चुके हैं। लेकिन अब भी 21,003 कोरोना  सक्रिय मरीज हैं। और 1298 लोगों को कोरोना ने अपना ग्रास बना लिया है।

आपको बता दें कि झांसी जेल के 210 कैदियों को कोरोना के संक्रमण फैलने के डर से रिहा किया गया था। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सात वर्ष या उससे कम समय की सजा पाये कैदियों के लिए लिया गया था।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *