गोंडा के बाद अब गोरखपुर में भी एक बच्चे का हुआ अपहरण, फिरौती के लिए 1 करोड़ की मांग

BY – FIRE TIMES TEAM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में प्रशासन की सख्ती की बात कितनी भी बार दोहरायें लेकिन फिर भी आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं। प्रदेश में एक के बाद एक अपहरण की बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आ रहीं हैं।

कानपुर, गोंडा के बाद गोरखपुर में भी एक व्यवसायी के बच्चे का अपहरण हो गया। और अपहरण करने वालों ने बच्चे की फिरौती के लिए 1 करोड़ की मांग की है।

यह घटना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर की है। पिपराइच थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जंगल छत्रधारी गांव, मिश्रौलिया टोला निवासी 14 वर्ष के बलराम गुप्ता का अपहरण रविवार को हो गया।

बच्चे के पिता महाजन गुप्त घर पर ही किराने की दुकान चलाते हैं और साथ ही रीयल स्टेट का भी काम करते हैं। बलराम रविवार दोपहर करीब 12 बजे खाना खाने के बाद टीशर्ट और पैंट पहनकर दोस्तों के साथ खेलने चला गया लेकिन वापस नहीं लौटा।

इसके लगभग 3 घण्टे के बाद एक अनजान नंबर से फोन आया कि बलराम को किडनैप कर लिया गया है। बच्चे को छुड़ाने के लिए 1 करोड़ का इंतजाम कर लो। पैसा कब और कहां पहुंचाना है दोबारा फोन करेंगे।

महाजन गुप्त ने उस नंबर पर फोन लगाया तो वह स्विच ऑफ था। उन्हें अपने बेटे के अपहरण की बात पर विश्वास नहीं हो रहा था। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच और एसटीएफ भी लोगों  से जानकारी जुटाने में लग गयी है।

एसएसपी डा. सुशील गुप्ता ने बताया कि बच्चे के पिता के पास आये नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तेजी से काम कर रही है। जल्द ही इसका पर्दाफाश किया जायेगा।

आपको बता दें कि बलराम अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है और उसकी 5 बहनें भी हैं। इसके 1 वर्ष पहले भी बलराम रिश्तेदार के घर से गायब हो गया था। और घटना के 4-5 दिन बाद पुलिस को कुस्म्ही जंगल से बरामद हुआ था।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *