photo form twitter

जिनको भाजपा का नशा चढ़ा हुआ है, उनको गुजरात में ड्रग्स और नक़ली शराब का कारोबार नहीं दिखता है: कन्हैया कुमार

 BY-FIRE TIMES

हाल ही में गुजरात में ज़हरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में कई खुलासे हुए जिनमें कहा गया कि अवैध शराब का कई हज़ार करोड़ का कारोबार गुजरात में हो रहा है। इस मसले को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने जोर शोर से उठाया।

अब गुजरात के एक पोर्ट से ड्रग्स बरामद हुई है जिसकी कीमत भी कई करोड़ बताई जा रही है। इसको लेकर विपरीत के तमाम नेताओं ने ट्वीट किया है। इसके पहले भी दो बार इसी पोर्ट पर हजारों करोड़ की ड्रग्स बरामद की जा चुकी है।

कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार ने इस मसले पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि,

‘जिनको भाजपा का नशा चढ़ा हुआ है, उनको गुजरात में ड्रग्स और नक़ली शराब का कारोबार नहीं दिखता है। गुजरात के एक पोर्ट  अबतक 22,000 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा जा चुका है। हाल ही में नक़ली शराब के चलते 40 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई। ख़ैर नशा कैसा भी हो, एक ना एक दिन उतरता ज़रूर है।’

ड्रग्स के मसले पर ही प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,

गुजरात में एक ही पोर्ट से 3 बार लगभग 22000 करोड़ का ड्रग्स बरामद हुआ। मीडिया में चुप्पी, सरकार में सुस्ती, सरकार की सारी एजेंसियां सन्नाटे में। भाजपा सरकार की नाक के नीचे से माफिया पूरे देश में ड्रग्स बांट रहे हैं। कानून व्यवस्था असहाय है या माफिया से मिलीभगत है?

इसी मसले पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया,

गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर बरामद ड्रग्स

Sep 21 3000 Kg ₹21000 करोड़
May 22 56 Kg ₹500 करोड़
July 22 75 Kg ₹375 करोड़

डबल इंजन सरकार में बैठे कौन लोग हैं जो लगातार ड्रग्स-शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं? गुजरात के युवाओं को नशे में क्यों धकेला जा रहा है?

जहरीली शराब को लेकर प्रियंका गांधी ने गुजरात की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,

गुजरात में जहरीली शराब के चलते 45 से अधिक लोगों की मृत्यु का जिम्मेदार कौन है? ऊपर से शराबबंदी का लेबल लगाकर, शराब के अवैध कारोबार को संरक्षण सरकार के कौन लोग दे रहे हैं? बापू की धरती इन सवालों के जवाब चाहती है। भाजपा सरकार अवैध शराब के कारोबार को सरंक्षण के सवाल से भाग रही है।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *