नेताओं को समस्याओं के समाधान का इल्म नहीं, जनता का असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए करते हैं नौटंकी: पूर्व न्यायाधीश

 BY- FIRE TIMES TEAM

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्केंडेय काटजू ने एक बार फिर राजनेताओं की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाया है। देश की समस्याओं पर बात करते हुए मार्केंडेय काटजू ने लिखा है कि नेताओं के पास इल्म ही नहीं है।

उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘भारत में क्रांति ही एकमात्र चारा है, भारत में क्रान्ति आ रही है। यह स्पष्ट है जब हम देखते हैं कि सब सत्ता संसथान यानी संसद, न्यायपालिका, कार्यपालिका आदि खोखले हो गए हैं और दूसरी ओर जनता का संकट और समस्याएं बढ़ती जा रहीं हैं जैसे व्यापक ग़रीबी, बेरोज़गारी, कुपोषण, स्वास्थ सुविधाओं और अच्छी शिक्षा का अभाव, किसान आत्महत्याएं, बढ़ती कीमतें आदि।

हमारे राजनैतिक नेताओं को इन समस्याओं का समाधान का कोई इल्म नहीं है इसलिए वह जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए नौटंकी करते हैं। जैसे राम मंदिर बनाना पाकिस्तान को गालियां देना, जनता में सांप्रदायिक और जातिवादी नफरत फैलाना ताकि अगले चुनाव में वोट मिले।

सारी संवैधानिक व्यवस्था सड़ गई है और इसको सुधारा नहीं जा सकता। अब क्रांति ही भारतीय जनता के लिए एकमात्र विकल्प है।

यह भी पढ़ें: पूर्व जज ने कहा 2 करोड़ लोगों की नौकरी चली गयी है मगर आप सिर्फ रिया चक्रवर्ती की रट लगाए हैं

यह क्रान्ति का क्या रूप होगा? यह कैसे और कब आएगी? इसके नेता कौन होंगे? यह सब का जवाब देना संभव नहीं है। मगर क्रांति आएगी अवश्य क्योंकि मौजूदा संवैधानिक व्यवस्था ध्वस्त और खोखली हो गयी है और कोई न कोई विकल्प आना निश्चित है।

ऐतिहासिक अनुभव बताता है कि क्रान्ति किसी देश में तब आती है जब करोड़ों लोग महसूस करने लगते हैं कि मौजूदा व्यवस्था में जीना असंभव है। ऐसी परिस्थिति अब भारत में आ गयी है।’

यह पहली बार नहीं है जब मार्केंडेय काटजू ने राजनेताओं को आड़े हाथों लिया है। इससे पहले भी वह कई बार नेताओं की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते रहे हैं। बेरोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और भुखमरी जैसे अहम मुद्दों पर वह लगातार बोलते रहे हैं।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *