IPL-2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से क्यों हारी चेन्नई सुपरकिंग्स? मैच के बाद धोनी ने खिलाड़ियों को लगाई फटकार

 BY- FIRE TIMES TEAM

तेरहवें सीजन के आइपीएल में 25वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में शनिवार को खेला गया। जिसमें बैंगलोर की धमाकेदार जीत हुई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 169 रन बनाये थे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर भी सिर्फ 132 रन ही बना पाई।

मैच के हाइलाइट्सः 

1. किंग कोहली की धमाकेदार, शानदार पारी। कोहली ने 52 गेंदों पर 90 रन बनाए जिसमें 4 छक्के और 4 चौके शामिल हैं।

2. चेन्नई के दोनों ओपनर्स का जल्दी आउट हो जाना। शेन वाटसन ने 18 बॉल पर जहाँ 14 रन बनाए तो वहीं डुप्लेसिस 10 बॉल पर सिर्फ 8 रन ही बना सके।

3. 14वें ओवर तक चेन्नई के मात्र 89 रन ही बने।

4. सुंदर की पावरप्ले में अत्यन्त किफायती विकेट टेकिंग बॉलिंग।

5. चेन्नई का मध्यक्रम फिर से विफल हो गया।

चेन्नई की हार में सबसे बड़ी वजह जो रहीं वो है दोनों ओपनर्स का जल्दी आउट होने और मध्य क्रम का एक बार फिर विफल होना।

कप्तान धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आखिरी के चार ओवर जब हम गेंदबाजी कर रहे थे, तो सबकुछ रणनीति के मुताबिक नहीं हुआ, उसके पहले गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था, हमें पारी को अच्छे से खत्म करना चाहिए था।

बल्लेबाजी हमारे लिए चिंता का सबब बना हुआ है और इस मैच में भी वह साफ तौर पर नजर आया। हमें इसके बारे में कुछ करना होगा, हम पर ऐसे ही बोलते नहीं रह सकते।

यह लगातार हो रहा है, हो सकता है हर बार अलग खिलाड़ी हो, लेकिन हमें इसके उलट खेलना होगा, आप बड़ा शॉट खेलें, भले आउट हो जाएं। हम 15-16 ओवर के बाद इतने रन नहीं छोड़ सकते, जिससे लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों पर इतना दबाव पड़े।’

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *