IPL-2020: इस एक ओवर की वजह से चेन्नई को मिली हार; पढ़िए मैच के हाइलाइट्स!

 BY- FIRE TIMES TEAM

आईपीएल-2020 के सीजन 13 में 21वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 167 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। चेन्नई को इस मैच में 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता इस जीत के साथ ही प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई।

मैच के हाइलाइट्स:

1. राहुल त्रिपाठी की शानदार पारी! त्रिपाठी ने 51 बॉल पर 81 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 8 चौके और 3 चक्के शामिल हैं।

2. शार्दूल ठाकुर, कर्ण शर्मा और ब्रावो की ज़बरदस्त गेंदबाजी जिसके कारण केकेआर बड़ा स्कोर बनाने में असफल। ठाकुर ने 4 ओवर में 28 रन दिए और 2 विकेट लिए। शर्मा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट और ब्रावो ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए।

3. चेन्नई का आखिरी ८ ओवर में ४ विकेट खोकर मात्र ५८ रन बनापना।

4. चेन्नई सुपरकिंग्स का लचर मध्यक्रम। महेंद्र सिंह धोनी 11 रन, करेन 17 रन और केधार जाधव ने 12 बॉलों पर सिर्फ 7 रन बनाए।

5. वाटसन का अर्द्ध शतक। 40 बॉलों पर 50 रन बनाये जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल है।

16 ओवर खेलकर चेन्नई ने 3 विकेट पर 124 रन बना लिए थे। अभी क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और सैम करन थे। इस समय तक मैच पर पकड़ चेन्नई की थी।

इसके बाद 17वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने पहली गेंद पर सैम करन का विकेट लिया और तीसरी गेंद पर धोनी को बोल्ड मारकर मैच का रुख ही बदल दिया।

अब 2 ओवर में चेन्नई को 36 रन बनाने थे। जड़ेजा से अभी भी उम्मीद थी। लक्ष्य को पाने का प्रयास किया भी लेकिन सफल नहीं हो पाए।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *