photo source : twitter

भारत सरकार ने चौथी बार फिर 43 मोबाइल ऐप्स पर लगाया बैन

BY – FIRE TIMES TEAM

केन्द्र सरकार ने चीनी ऐप्स को बैन करने के बाद मंगलवार को 43 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया। केन्द्र ने इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 69ए के तहत यह बैन लगाया है। केन्द्र के अनुसार ये ऐप ऐसी गतिविधियों में संलिप्त हैं, जिनसे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के खतरा है।

सरकार को इन ऐप्स की शिकायत मिली थी, इसी को देखते हुए सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए इन एप्पलीकेशन को बैन किया है।

जिन ऐप्स को सरकार ने बैन किया है उनमें कुछ के नाम हम नीचे लिख रहे हैं-

1.AliSuppliers Mobile App
2.Alibaba Workbench
3.AliExpress – Smarter Shopping, Better Living

4.Alipay Cashier
5.Lalamove India – Delivery App
6.Drive with Lalamove India
7.Snack Video

बैन किये गये ऐप्स में कुछ पुराने ऐप हैं, लेकिन ज्यादातर ऐप्स ऐसे हैं जो सपोर्टिव ऐप के तौर पर काम करते हैं।

यह पहली बार नहींं है जब केन्द्र सरकार ने एप्लीकेशन को बैन किया है। पहली बार सरकार ने गलवान घाटी में हुए झड़प के बाद 29 जून को देश की सुरक्षा को खतरा बताते हुए 59 चीनी ऐप्स बैन किये थे।

इसके बाद 27 जुलाई को 47 ऐप बैन किये गये। फिर 2 सितंबर को सरकार ने पबजी सहित 118 ऐप्स बैन किया था।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *