कोरोना संक्रमण के मामले में भारत विश्व में चौथे स्थान पर, पिछले 24 घण्टे में लगभग 11000 नये मामले

BY – FIRE TIMES TEAM

इस कोरोना महामारी में लॉकडाउन के 80 दिन होने को हैं, लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने की बजाय प्रतिदिन एक नया रिकार्ड बना रहा है। पिछले 24 घण्टे में तकरीबन 11000 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं। जो अब तक का सबसे बड़ा नम्बर है। दुनिया की बात करें तो भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़कर कोरोना संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर आ गया है। भारत में अब तक के कुल मामले बढ़कर 2,97,535 हो गये हैं। और कुल मौतें 8,498 हैं, जिनमें पिछले 24 घण्टों में 396 मौतें भी शामिल हैं।

दुनियाभर में जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं वह देश है अमेरिका, यहां करीब 21 लाख कोरोना के मामले हो चुके हैं। उसके बाद ब्राजील, जहां 8 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले हो चुके हैं। रूस में भी 5 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं।

यह भी पढे़ेंः यूपी की स्ट्रेटेजी: नो टेस्ट नो कोरोना लिखने पर योगी सरकार में पूर्व आईएएस पर मुकदमा

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि कहीं यहां कम्यूनिटी ट्रांसमिशन तो नहीं शुरू हो गया। क्योंकि दिल्ली सरकार के स्वास्थय मंत्री ने कहा था कि दिल्ली में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है लेकिन हम कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे। हाल ही में आईसीएमआर ने स्पष्ट किया है कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हो रहा है।

राज्यों में भी बन रहे हैं कोरोना के नए रिकार्ड –

राज्यों की बात करें तो एक दिन में 1,982 नये केस तमिलनाडु से आये हैं, जो प्रदेश का सर्वाधिक है। तमिलनाडु में अबतक कुल 40,698 कोरोना के मामले सामने आये हैं। यहां पर कुल 367 मौतें भी कोरोना से हो चुकी है।

यूपी में भी एक दिन में 528 नये केस मिले हैं जिनके लिए प्रदेश में गुरूवार को 15,607 सैंपल लिए गये थे। प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 367 मौतों के साथ 12,616 हो गई है।

देश में महाराष्ट्र कोरोना के मामले में सबसे ऊपर है, उसके बाद तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात फिर उत्तर प्रदेश है। स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार कोरोना का डबलिंग रेट 17.4 दिन हो गया है।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *