क्या देश में एक बार फिर से लॉकडाउन होने वाला है?

 BY- FIRE TIMES TEAM

एक बार फिर केंद्र सरकार कोरोना को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री एक बार फिर से 16/17 जून को देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर सकते हैं।

न्यूज़24 की हिंदी वेबसाइट में राजीव शर्मा ने एक खबर लिखी है जिसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून को 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों व प्रशासकों से बात करेंगे। इसी दिन चंडीगढ़, लद्दाख, दादरा नगर हवेली, अंडमान निकोबार, दमन दीव व लक्षदीप के उपराज्यपालों की भी राय लेंगें।

पीएमओ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रियता के कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

हालांकि कई प्रदेशों के मंत्रियों ने यह साफ किया है कि उनके राज्य में पूरी तरह लॉकडाउन नहीं होगा। इसमें दिल्ली व महाराष्ट्र जैसे राज्यों के मंत्री शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन की अफवाह पर सफाई दी गई है।

अब देखना यह होगा कि सरकार क्या निर्णय लेती है। जिस प्रकार से कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं वह काफी चिंतित करने वाला है। यदि पूरी तरह से नहीं तो कुछ कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

कोरोना आंकड़ा:

12 जून को देश में कुल कोरोना के मामले 3 लाख के पार चले गए हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र व तमिलनाडु जैसे प्रदेशों में लगातार आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 12 जून को दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले।

अब तक 149767 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 143259 सक्रिय कोरोना के मामले हैं। देश में अब तक कुल 8553 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 12 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिले। पूरे प्रदेश में इसी दिन 478 नए मिले जबकि 24 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में मिलने वाले मरीजों में यह सबसे ज्यादा है।

यूपी सीएम हेल्पलाइन दफ्तर में एक ही दिन 18 कोरोना के ।मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। पूरे ऑफिस को सैनिटाइस करके सील कर दिया गया है।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *