कोरोना: पिछले 24 घंटे में भारत में अमेरिका से 51 हज़ार ज्यादा मरीज; प्रधानमंत्री अब भी बोलेंगे हम बेहतर कर रहे हैं?

 BY- FIRE TIMES TEAM

भारत में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत अब दुनिया का ऐसा देश बन गया है जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। करीब एक लाख के आस-पास हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जो आंकड़े जारी किए उसके हिसाब से देश में अमेरिका से 51073 मरीज अधिक मिले हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 96424 कोरोना के मरीज मिले तो वहीं अमेरिका में 45351 मरीज।

भारत में इस दौरान कुल 1174 लोगों की मौत कोरोना के मरण हुई। इसके साथ ही 87,472 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई जो कोरोना को हराकर अपने घर चले गए। इस दौरान अमेरिका में 879 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई।

शुक्रवार को जारी आँकड़े को आप देखेंगे तो पाएंगे कि भारत में न केवल कोरोना के मामले अमेरिका से ज्यादा आये हैं बल्कि इससे होने वाली मौत में भी आगे है।

कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा अब 52 लाख से ज्यादा हो चुका है। इसमें से 41,12,551 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 84,372 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है।

अब सक्रिय मामले भी 10 लाख के पार हो चुके हैं। बीते 11 दिन में रोजाना 70 हजार सेज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

यह चिंताजनक है कि देश के कुल मामले 52 लाख से भी ज्यादा हो चुके हैं। यदि संक्रमण की दर यही रही तो हम बहुत जल्द अमेरिका को भी पीछे छोड़ देंगे।

अब सवाल यह भी है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भी कहेंगे कि हम दुनिया से बेहतर कर रहे हैं? अब वह कोरोना पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं? अब वह आंकड़ों को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें: यह कितना चिंताजनक है कि सरकार कोरोना और चीन को छोड़कर देश के नागरिक समाज से लड़ रही है

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *