प्रतीकात्मक चित्रः ट्विटर

बॉलीवुड ऐक्टर अरबाज खान, सोहेल खान और उनके बेटे पर COVID-19 के उल्लंघन के कारण FIR दर्ज

BY – FIRE TIMES TEAM

कोरोना महामारी के दौर में जहां एक तरफ सभी लोग काफी सावधानी बरत रहे हैं। ऐसे में सलमान खान के दोनों भाई सोहेल खान और अरबाज खान के ऊपर कोरोना की गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप लगा है।

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) और उनके बेटे निर्वाण (Nirvana) के साथ-साथ उनके भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) के खिलाफ COVID-19 के प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज की है।

बीएमसी ने बताया कि, वे 25 दिसंबर को दुबई से लौटे और उन्हें एक होटल में क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया, लेकिन वे घर चले गए।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 31 जनवरी 2021 तक लॉकडाउन प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है।

उक्त आदेश में कहा गया है ‘राज्य सरकार का मानना है कि  COVID-19 वायरस के प्रसार से महाराष्ट्र राज्य को खतरा है। वायरस के प्रसार को रोकने  के लिए कुछ आपातकालीन उपाय किए गए हैं।

सरकार ने महामारी अधिनियम 1897 और आपदा एक्ट 2005 के तहत 31 जनवरी तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। आदेश में कहा गया है कि कोविड को लेकर जो वर्तमान में गाइडलाइन है वो जारी रहेगी।’

महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब देश में कोरोना की नई स्ट्रेन के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली।

वहीं मुंबई हवाई अड्डे पर 29 दिसंबर 2020 को 664 यात्री पहुंचे, जिनमें से 361 मुसाफिरों को शहर में आइसोलेशन में रखा गया था।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कुल 9 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें यहां पहुंचीं। उन्होंने बताया कि 254 यात्रियों को अन्य राज्य जाने दिया गया जबकि कुछ मुसाफिरों को गर्भवती होने और अधिक उम्र होने जैसे कारणों के चलते अनिवार्य क्वारंटाइन नियम से छूट दी गई है।

बता दें कि भले ही इन दिनों लॉकडाउन से लोगों को राहत मिल गई हो। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तहत सभी गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है।

लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स ने विदेशों में छुट्टियां मनाईं या शूटिंग की। कई सितारों ने तो इन गाइडलाइन्स का अच्छे से पालन किया। परंतु कुछ सितारों ने इसमें लापरवाही बरती है।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *