BY – FIRE TIMES TEAM
भारत में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन नए संक्रमितों का रिकार्ड बन रहा है। अब तक देश में कुल मामलों की संख्या 2,24,519 पहुंच गई है और मरने वाले बढ़कर 6,298 हो गए हैं। ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार की तरफ से कोरोना से मरने वालों के परिजनों के लिए एक राहत भरी खबर भी आई है। उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऐलान किया है कि यदि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति की मौत हो जाती है तो प्रदेश सरकार व्यक्ति के आश्रितों को 1 लाख रूपये मदद स्वरूप देगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री रावत ने तीन दिन के सेल्फ क्वारंटीन के बाद बृहस्पतिवार से कामकाज शुरू कर दिया है। सीएम आवास पर अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कई अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने देहरादून के सैनेटाइजेशन के लिए शनिवार और रविवार को पूर्णबंदी करने की हिदायत दी। और क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था में कोई कोताही न हो इसके लिए औचक निरीक्षण करते रहने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। और प्रदेश में कालाबाजारी और राशन की समस्या बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः भारत में एक कोरोना मरीज कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है?
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि बजट की कोई कमी नहीं है। कोरोना वायरस के लिए 686 करोड़ का स्वास्थय बजट जारी किया गया है। कंटेनमेंट जोन में मानकों का सख्ती से पालन कराने की बात भी की। प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 1153 हैं, जिनमें से करीब 10 लोगों की जान इस वायरस ने ले ली है। लेकिन विभाग ने मौत का कारण कुछ और ही बताया है।
आपको याद दिला दें कि मार्च में मोदी सरकार ने भी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की मौत पर 4 लाख के मुवाबजे की बात की थी, लेकिन शीघ्र ही इसे वापस ले लिया गया। इस मुवाबजे को स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट फन्ड से देने की बात की गई थी।
One comment
Pingback: हरियाणाः बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने की एक अधिकारी की चप्पल से पिटाई, कांग्रेस न